
CG Accident
CG Accident: इन दिनों राजाराव पठार में वीर मेला के कारण भीड़ है। पुलिस विभाग की मनाही के बाद भी तेज रतार से बसें चल रही हैं। तेज रफ्तार बस के कारण ही सोमवार की शाम 5.30 बजे करीब मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना नेशनल हाइवे मार्ग मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास की है। घटना में मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बस की टक्कर से उछल गए थे।
चारामा से धमतरी की ओर आ रही तेज रतार बस ने राजाराव पठार में वीर मेला देखने आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को पीछे टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। पुलिस जांच कर रही है। दोनों युवकों को संजीवनी 108 की मदद से चारामा के अस्पताल पहुंचाया गया।
दोनों मृत युवक कहां के रहने वाले हैं और कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।
तेज रतार अज्ञात बस चालक ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में लेने के बाद अन्य वाहनों को भी टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।
नेशनल हाइवे में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ की वजह से सड़क पर जाम हो गई। हालांकि पुलिस की टीम ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
जिले में देखा जाए तो तीन दिन के भीतर ही जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है।
बालोद जिले के पुरुर थाना अंतर्गत ग्राम बालोदगहन के पास शाम 7 बजे करीब पिकअप, ऑटो व मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए। हालांकि मोटरसाइकिल चालक की मौत होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
10 Dec 2024 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
