भाटापारा. मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को ग्रामीण थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल जब्त कर पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 379 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ग्रामीण थाने के निरीक्षक विनोद मंडावी ने बताया कि प्रार्थी सलमान खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-04 /6461 9 मई को तरेंगा गावं के प्रकाश वर्मा के घर के सामने खड़ी की थी। और अपने काम से ट्रेक्टर में भाटापारा गया था। जब वापस तरेंगा गांव गया तब मेरी उक्त मोटर साइकिल वहीं पर नहीं थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की उक्त चोरी गई मोटर सायकल को आरोपी विनय वर्मा पिता राज कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन देवरी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार-भाटापाराÓ चला रहा है। सूचना पर आरोपी को धेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी ने वाहन चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने चोरी गई मोटर साइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।