
अवैध ईंट भट्ठों पर की गई कार्रवाई, प्रकरण बनाकर सौंपा गया माइनिंग विभाग को
छुरा. विकासखंड छुरा अंतर्गत व छुरा के आसपास बरसात खत्म होते ही बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ईंट बनाने का काम किया जाता है। इन ईंट को छुरा, राजिम, कोनकेरा व छुरा के आसपास बेची जाती है। जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता ही है और राजस्व का भी नुकसान होता है। इस संबंध में पत्रिका में खबर का प्रकाशन होने के बाद तहसीलदार छुरा के निर्देश के बाद सोमवार को राजस्व अधिकारी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जिसके बाद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है।
तहसीलदार के मार्गदर्शन में सोमवार को छुरा क्षेत्र के आसपास ग्राम पंडरीपानी के रामजी, लीलाधर, मीराराम, मानंद लतेल, भुरू मानू, एवं ग्राम डागनवाय में धनेश्वर साहू, हुमेश्वरी साहू, ग्राम तुमगांव में चिरंजीव देवांगन सहित आधा दर्जन लोगों पर प्रकरण बनाकर माइनिंग विभाग को सौंप दिया गया है। लेकिन सवाल यहां है कि क्या इतनी कार्यवाही से ही अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ईंट का निर्माण रुक जाएगा। जबकि छुरा तहसील कार्यालय के पीछे महज सौ कदम की दूरी पर भी अवैध ईंट निर्माण कार्य जारी है।
खड़वा, पांडुका, रानीपरतेवा दादर गाँव, कोसमी, नयापारा, मोंगरा, चरोदा में चुरकीदादार रसेला, हिरावतर में अभी भी धड़ल्ले से अवैध ईंट भट्ठे सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।
Published on:
14 Feb 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
