
CG Murder case: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में सामने आए एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामला उलझते हुए नजर आ रहा है। पुलिस जिस युवक को हत्यारा मान रही थी उसने खुदकुशी कर ली। परिवार में इकलौते बचे शख्स ने अब पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा दिए हैं। उसके मुताबिक, जिस युवक के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है, उसके पैर जमीन से टकरा रहे थे। ऐसे कोई फांसी कैसे लगा सकता है?
CG Murder case: बता दें कि 5 लोगों (पिता हेमलाल साहू, माता जगमोती साहू बहन मीरा, ममता साहू और भांजा प्रत्यूश साहू) के बाद अकेला बेटा मृगसेन ही जीवित है। सोमवार को उनसे बिलाईगढ़ एसडीओपी से मिलकर अपनी बात रखी। दरअसल उसका कहना है कि पुलिस की अब तक की जांच से वह संतुष्ट नहीं है। वह चाहता है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो। वही आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक हत्याकांड में युवक के साथ और भी लोग शामिल रहे होंगे और वारदात छिपाने के इरादे से बाद में उसे फांसी पर लटका दिया होगा।
बता दे की उस परिवार में इकलौते बचे शख्स को यकीन नहीं है कि एक व्यक्ति सिर्फ कुल्हाड़ी के सहारे 5 लोगों को मौत के घाट उतार सकता है। उसका कहना है कि इस हत्या में निश्चित ही और भी लोगों के हाथ है। एसडीओपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जांच में उसके बताए सभी बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा।
दरअसल मामला यह था की थरगांव में रहने वाला टेलर मनोज साहू पड़ोस में रहने वाली वैवाहिक मीरा साहू नाम की लड़की से प्रेम करता था जो घटना वाले दिन वह बेटी के साथ मायके आई थी।उस रात में मनोज मीरा के घर गया और उसने मीरा समेत परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। कहा गया कि एकतरफा प्रेम में उनसे हत्या की, फिर बगल में अपने घर जाकर फांसी लगा ली। बता दे की परिवार में अब मीरा का भाई ही बचा है
Updated on:
13 Aug 2024 04:22 pm
Published on:
13 Aug 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
