भाटापारा. सियोन क्रिकेट एकेडमी भाटापारा के तत्वावधान में द्विपक्षी सीरीज का आयोजन किया गया। इसमें रायपुर सिडीए और सियोन क्रिकेट एकेडमी भाटापारा के बीच चार मैचों का सीरीज खेला गया। जिसे भाटापारा की टीम ने रायपुर की टीम को 4.0 से पराजित किया।
इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशेष अतिथि डॉ विकास आडिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक फिलिप ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में पीटीआई निर्मल जांगड़े एवं संवाददाता कोमल शर्मा थे। इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज अमन गौते रहे, जोकि रायपुर टीम के कप्तान हैं। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर क्रमश: गुणवंत अवस्थी, अमन गौते, राकेश यादव और गुणवंत अवस्थी रहे। इस जीत की बधाई देते हुए कोच सुमित सिंह एवं किशन भाट ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।