
झारखण्ड के बूचड़ खाने ले जा रहे थे मवेशी (Photo Patrika)
CG Crime: पवनी बिलाईगढ़ थानांतर्गत ग्राम मिरचीद के नदी किनारे खुले स्थान पर कुछ लोगों द्वारा आस पास के क्षेत्रों से मवेशियों को खरीद कर इकट्ठा कर कत्ल करने के उद्देश्य से झारखंड बूचड़ खाना ले जाने कि तैयारी की जा रही थी। उसी समय मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक शिव कुमार धारी थाना प्रभारी के नेतृत्व व हमराह स्टाप के साथ ग्राम नगरदा पहुंचकर कर ग्राम मिरचीद नदी किनारे खुले स्थान के पास पहुंचकर रेड कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर मवेशियों को इकटठा कर खदेड़ते ले जा रहे लोग अपने-अपने तीन मोटर साइकिल लेकर भाग निकले।
पुलिस ने गवाहों से मवेशियों का गिनती कराई गई, जो 37 नग मवेशी छोटे बड़े (बैल) का होना बताया गया। जिसे आसपास के ग्रामवासियों से पूछने पर उक्त मवेशी को कत्ल खाना ले जाना बताया। मौके पर मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स क्र. सीजी 04 एलव्ही 3805, मोटर सायकल होण्डा एसपी क्र. सीजी 22 यू 1497, मोटर साइकिल पल्सर सीजी 11 बीके 8223 मिला।
मौके पर मिले 37 नग मवेशियों की कीमत 1.85.000 रुपए और आरोपीगणों द्वारा अपने अपने छोड़कर भाग गए मोटर साइकिल कुल जुमला किमती 3.05.000 रूपये मिलने पर अज्ञात आरोपीगणों के द्वारा छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
आरोपीगणो की लगातार पतासाजी जारी थी कि पतासाजी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि भट्ठे उर्फ शिवरात्रि चंदेल साकिन राहौद, खेमचंद यादव साकिन नगरदा, टेकराम जाटवर, राजकुमार साहू, मिरचीद, बुदरू यादव साकिन गंतुला, रमेश यादव साकिन धरदेई के द्वारा मवेशियों को अक्सर बूचड खाना ले जाकर बेचते हैं।
इस सूचना पर खेमचंद यादव व टेकराम जाटवर, भट्ठे उर्फ शिवरात्रि चंदेल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं एक साथी रमेश यादव साकिन धरदेई को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी, प्रआर चंद्रशेखर पटेल, आरक्षक हेमंत जटवार, कमल कुर्रे, राजू साहू और समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Published on:
14 Jun 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
