27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG ITI: युवाओं रोजगार की बड़ी सौगात, 20 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पहला मॉडल आईटीआई, राजस्व मंत्री ने किया ऐलान

CG ITI: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बलौदाबाजार के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित आभार समारोह में भाग लिया। अपने संबोधन में मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG ITI

CG ITI: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा बुधवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलौदाबाजार द्वारा आयोजित आभार समलेन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है।

CG ITI: प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी सौगात

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में छात्राओं को उद्योगों की मांग, समय के मुताबिक आधुनिक प्रशिक्षण मिले, इसके लिए मॉर्डन टेक्नोलॉजी से आईटीआई को डेवलप करने की आवश्यकता है। इसी के अनुरूप हमारी सरकार कार्य रही है।

उन्होंने आगे कहा की 25 साल का छात्र जीवन का यह समय बहुत अनमोल है। संभलकर रहना अनिवार्य है। इसी समय हमे जीवन में बेहतर भविष्य के लिए त्याग, समर्पण एवं खपाने तथा जलाने की अवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: CG Job Alert: 300 पदों पर निकली बंपर भर्ती, पेपर जमा करते ही मिलेगी नौकरी, देखें डिटेल्स

राजस्व मंत्री ने सफल व्यक्तियों की जीवनी पढ़ने की दी सलाह

CG ITI: हमें टीवी, मोबाइल एवं फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से दूर होते हुए अपने सपनों में ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने अच्छी संगत रखने और 10 सफल व्यक्तियों की जीवनी पढ़ने की सलाह दी।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य ने अजय गढ़वाल ने संकरी आईटीआई को मॉडल आईटीआई में चयनित करने मंत्री का व्यक्त माना। इस दौरान विजय केसरवानी, एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल आदि मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग