7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फैल रहे डेंगू को लेकर डॉक्टर ने साफ-सफाई के साथ बचाव का दिया संदेश, जानें

CG News: इस वर्ष भी 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस जिले में मनाया गया। इस वर्ष का थीम ‘डेंगू को हराने के लिए चेक क्लीन कवर स्टेप’ रखा गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार जिले में डेंगू रोग के रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया।

CG News

CG News: नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि डेंगू एक वायरल रोग है जो जिसका वाहक मादा एडीज मच्छर होता है। बहुत तेज बुखार आना, जोड़ों और मांस पेशियों में दर्द, कमजोरी, थकान होना, त्वचा पर लाल चकत्ते होना, गंभीर मामलों में रक्तस्राव होना ये कुछ डेंगू के लक्षण हैं। रक्त की जांच से डेंगू का पता लगाया जाता है।

CG News

CG News: डेंगू पाए जाने पर अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में उपचार लिया जाना उचित होता है। मरीज को आराम करने की सलाह दी जाती है और अन्य आवश्यक दवाइयों का सेवन किया जाना चाहिए। लापरवाही होने पर जान का खतरा रहता है।

CG News

CG News: यह एडीज मच्छर का लार्वा रुके हुए पानी में विकसित होता है इसलिए बेहतर होगा डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों को ही न पनपने दिया जाए। इस बाबत सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

CG News

CG News: जानिए कैसे करें डेंगू से बचाव:1- घर में मच्छरों के प्रवेश को रोकने के लिए खिड़की और दरवाजे पर जाली लगाएं।2-मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल घर से बाहर निकलते समय जरूर करें।3-इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।4-सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय आप फुल स्लीव्स में जा सकते है।