11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: ऐसा भी होता है! ट्रक-हाइवा में टक्कर के बाद टमाटर की लूट, इधर…केबिन में फंसे ड्राइवर-हेल्पर तड़पते रहे

Road Accident 2024: बलौदाबाजार में हाईवा ने टमाटर से भरी ट्रक को टक्कर मार दी है। घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है। टक्कर के बाद चालक-परिचालक हाईवा के अंदर ही फंस गए हैं। ट्रक में भरे टमाटर सड़क में बिखर गए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Road Accident

Baloda Bazar Road Accident: बलौदाबाजार से भाटापारा के बीच खैरताल अमरईया के पास बुधवार सुबह ट्रक और हाइवा की टक्कर हो गई। हाइवा के ड्राइवर और हेल्पर केबिन में फंस गए। वे तड़प रहे थे। मदद की गुहार लगा रहे थे। इस दौरान समाज के 2 चेहरे सामने आए। कुछ लोग थे, जो टमाटर से लदे ट्रक को लूटने में लग गए। कुछ ने मानवता भी दिखाई। केबिन में फंसे ड्राइवर-हेल्पर की मदद को आगे आए।

इधर, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार सुबह 6 से 6.30 बजे की है। टमाटर से लदा एक ट्रक भाटापारा से बलौदाबाजार आ रहा था। बताते हैं कि ट्रक रॉन्ग साइड था। इसी दौरान भाटापारा की ओर जा रहे एक हाइवा से इसकी टक्कर हो गई। हाइवा सामने से टकराया था। इस वजह से केबिन बुरी तरह चपट गया। ड्राइवर गया राम (30) और हेल्पर अजीत कुमार (22) इसमें फंस गए। आधे से पौन घंटे तक वे केबिन में ही फंसे रहे और लोग टमाटर लूटते रहे। बहुत से लोग फोटो-वीडियो शूट करते रहे।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: एसडीएम की बड़ी कार्रवाई! इस शिकायत पर 2 राशन दुकान को किया निलंबित, 12 दुकानदारों को नोटिस

सूचना पाकर कुछ देर में आसपास के गांव के युवा मदद को आगे आए। पुलिस को सूचना दी। गैस कटर से केबिन को काटकर दोनों को बाहर निकाला। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, टमाटर लूट रहे लोगों को भी रोका। मामले में ट्रक ड्राइवर खबर लिखने जाने तक फरार है। हाइवा बेमेतरा जिले के मां कर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी का बताया जा रहा है।

मालिक सड़क पर ही बेचने लगा टमाटर, लगा लंबा जाम

एक्सीडेंट के करीब एक घंटे बाद भाटापारा से ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंच गया था। युवाओं की टीम ने जैसे ही कटर के सहारे केबिन काटकर ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाला, उसके तुरंत बाद ट्रक मालिक ने सड़क पर टमाटरों का सौदा शुरू कर दिया। अलग-अलग इलाकों से पिककप यहां आने लगे। इस बीच चिल्हर कोचियों का भी जमावड़ा लग गया। ऐसे में सड़क पर करीब एक घंटे तक दोनों ओर बड़ी गाड़ियों का जाम रहा। दुपहिया, चारपहिया वाहनों को भी काफी परेशानी का करना पड़ा।

Road Accident News: सरहदी क्षेत्र इसलिए दोनों थानों से पहुंची पुलिस टीम

खैरताल अमरईया के पास जहां ये घटना हुई है, वह बलौदाबाजार और भाटापारा ग्रामीण पुलिस का सरहदी इलाका है। वैसे तो ये क्षेत्र भाटापारा ग्रामीण थाने में आता है, लेकिन बलौदाबाजार पुलिस ने सूचना पाते ही तत्काल अपने यहां से भी टीम रवाना की, ताकि घायलों को फौरी मदद उपलब्ध कराई जा सके। बता दें कि हाइवा पत्थरों के डस्ट से भरा था। संभवत: इसे गड्ढ़े पाटने या ऐसे ही किसी दूसरे काम के लिए ले जाया जा रहा था। घटना में हाइवा में सवार एक व्यक्ति का पैर टूटने की बात भी सामने आई है।

माहभर में सड़क हादसों ने 2 युवा व एक बुजुर्ग की जान ली

बीते एक महीने में बलौदाबाजार-भाटापारा मेन रोड पर रवान, अर्जुनी के बीच छोटे-बड़े एक दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इसमें 2 युवाओं और एक बुजुर्ग ने अपनी जान गंवाई। हादसे की मुख्य वजह बलौदाबाजार-भाटापारा मेन रोड ट्रैफिक का काफी ज्यादा दबाव है। जिले के प्रमुख सीमेंट प्लांटों को कच्चे माल की आपूर्ति इसी रोड से होती है। जिला मुख्यालय की सड़क होने से भी यहां ज्यादा रश रहता है। भारी मालवाहकों की आवाजाही से सड़क दो-तीन इंच तक धंस चुकी है। इन्हीं गड्ढ़ों पर गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ने से बहुत से लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं।