17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग बेटी को पति के साथ छोड़कर काम पर गई थी मां, रात में अचानक जागा पिता के अंदर का हैवान और…

एक कलयुगी पिता ने बाप - बेटी के रिश्ते को ही अपमानित कर दिया।

2 min read
Google source verification
नाबालिग बेटी को पति के साथ छोड़कर काम पर गई थी मां, रात में अचानक जागा पिता के अंदर का हैवान और...

नाबालिग बेटी को पति के साथ छोड़कर काम पर गई थी मां, रात में अचानक जागा पिता के अंदर का हैवान और...

नवापारा-राजिम. अक्सर देखा जाता है कि एक बेटी का सबसे अधिक जुड़ाव अपने पिता के साथ होता है।लेकिन एक कलयुगी पिता ने बाप - बेटी के रिश्ते को ही अपमानित कर डाला। अपनी नाबालिग घर पर अकेला देखकर उसके अंदर का हैवान जाग गया। कलयुगी बाप बिना कुछ सोचे समझे बेटी के साथ ही जबरदस्ती करने लगा।जिसके बाद ...

पति को छोड़कर 23 साल के देवर के साथ भागी भाभी, फिर इस हाल में मिले दोनों कि लोग देखकर रह गए दंग

मिली जानकारी के अनुसार 15 साल की नाबालिग, अपनी मां और छोटे भाई के साथ सौतेले पिता कांशीराम पिता स्व. परस राम भोई (31) के यहां रहती है। आरोपी पिछले 2 महीने से उसके साथ छेड़खानी करते आ रहा था, जिसके बारे में डर के कारण उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। रविवार रात को उसकी मां नाइट शिफ्ट में काम पर गई थी। घर पर नाबालिग, उसका 6 साल का छोटा भाई और आरोपी थे। वह अपने भाई के साथ सोई हुई थी, आरोपी उसके कमरे में आया और उससे फिर छेडख़ानी करने लगा।

शादीशुदा महिला को चढ़ा प्यार का नशा, बोली- तुम्हारे लिए पति को.. फिर अय्याशी के बाद प्रेमी ने कर दिया...

नाबालिग विरोध करते हुए पड़ोसी के घर गई और आरोपी की कारस्तानी से अवगत कराया। इस पर पड़ोसी ने सुबह उसकी मां के आने पर जानकारी देने की बात कहते हुए वापिस घर भेज दिया। नाबालिग वापिस घर आई तो मौका देख रहे आरोपी ने उससे बलात्कार किया। इसके बाद उसे धमकी देकर छोड़ दिया।

शिक्षक का स्कूल टीचर पर आ गया दिल, धमकी देकर बोला- मेरी डिमांड पूरी करो नहीं तो.. फिर कई बार की अय्याशी

अगले दिन पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। जिस पर मांं ने जब आरोपी के सामने विरोध जताया तो उसने किसी को बताने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी। दिनभर उधेड़बुन में लगे रहने के बाद मंगलवार सुबह नाबालिग को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 376, 506 और पाक्सो एक्ट की धारा 4-6 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।