
शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालवालों ने दिखाया रंग, दहेज के लिए करते थे शोषण, बहु ने फंदे पर लटककर की खुदखुशी
CG Crime News : बलौदाबाजार नगर के पहंदा रोड निवासी नवविवाहिता ने विगत दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने बहू को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पति, सास, ससुर वडेढ़ सास द्वारा बहू को दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल वालों की प्रताड़ना तथा मारपीट से तंग आकर बहू ने फांसी आत्महत्या का कदम उठा लिया।
CG Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को प्रात: पुलिस को सूचना मिली कि पहंदा रोड बलौदा बाजार में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पहंदा रोड बलौदा बाजार पहुंचा। घटनास्थल में मृतका पूजा सेन पति अमन सेन साड़ी से सीलिंग फैन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा तत्काल शव का पंचनामा वअन्य आवश्यक जांच कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
CG Crime News : प्रकरण में मृतका के मायके पक्ष के लोगों से विस्तृत पूछताछ में पाया गया कि बिलासपुर निवासी पूजा सेन का अमन सेन से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपी पति, सास, ससुर व डेढ़ सास द्वारा उसको लगातार दहेज में कार की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके साथ ही ससुराल पक्ष द्वारा उससेे अमानवीय रूप से व्यवहार कर शारीरिक व मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा था।
CG Crime News : जिससे क्षुब्ध होकर पूजा सेन ने 20 जुलाई को आत्महत्या कर ली। मृतका के पति अमन सेन पिता अर्जुन सिंह (24), ससुर अर्जुन सिंह पिता रामलाल सिंह (47), सास लक्ष्मी सेन पति अर्जुन सेन (40) तथा डेढ़ सास रितु सेन पिता अर्जुन सेन (26) के विरुद्ध बुधवार 26 जुलाई को धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने प्रकरण के सभी चारों आरोपी को गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Published on:
28 Jul 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
