scriptCG News: जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी, 2 युवकों को बताया निर्दोष | Demanded release of youths arrested for breaking Jaitkham | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी, 2 युवकों को बताया निर्दोष

CG News: पुलिस ने मामले में 2 युवकों को यह बताते हुए गिरतार किया है कि उन्होंने धार्मिक प्रतीक तोड़ने की झूठी अफवाह उड़ाई थी। बसपा ने भाजपा सरकार को जन और समाज विरोधी करार दिया।

बलोदा बाज़ारJun 05, 2025 / 10:26 am

Love Sonkar

CG News: जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी, 2 लोगो को बताया निर्दोष

जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी (Photo Patrika)

CG News: बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई ने बुधवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें भाजपा सरकार की स्कूलों को बंद करने की नीति के साथ कई और बातों का भी जिक्र था। मसलन 10 जून को कथित तौर पर सतनामी समाज का जैतखाम तोड़ने की बात कही। घटना की सीबीआई जांच के साथ मामले में गिरफ्तार समाज के 2 युवकों को निर्दोष बताया।
यह भी पढ़ें: Bilaspur: PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, विवादों से है पुराना नाता… जानें

बता दें कि पुलिस ने मामले में 2 युवकों को यह बताते हुए गिरफ्तार किया है कि उन्होंने धार्मिक प्रतीक तोड़ने की झूठी अफवाह उड़ाई थी। बसपा ने भाजपा सरकार को जन और समाज विरोधी करार दिया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने कहा, भाजपा सरकार शिक्षा को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर गांव-गांव के स्कूलों को बंद किया जा रहा है। इससे गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
उनका कहना था कि इस नीति से प्राइवेट स्कूलों का वर्चस्व बढ़ेगा। इससे गरीबों के बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया। बसपा ने मांग की कि किसानों के खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए।
इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पात्रे, जिलाध्यक्ष प्रहलाद साहू, डेरहा डहरिया, राजकुमार डहरिया, विधानसभा अध्यक्ष कसडोल धन्नू देवांगन, विधानसभा अध्यक्ष भाटापारा सतीश मनहरे, बरातु बंजारे, बंसी कठोत्रे, महेत्तर चेलक, परशु कोसले, पंचराम बघेल, आकाश लहरे, ममता बंजारे, कृपाराम संडे, राधेश्याम मारकंडे, काशीराम रात्रे, दुर्गा प्रसाद टंडन समेत अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: जैतखाम तोड़ने पर गिरफ्तार युवकों की रिहाई मांगी, 2 युवकों को बताया निर्दोष

ट्रेंडिंग वीडियो