
जिले की सीमाएं सील, प्रवासी मजदूरों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
बलौदा बाजार। कसडोल तहसील क्षेत्र के दूसरे जिले की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा किसी भी व्यक्ति के अनावश्यक आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला की सीमा पर ही बनाए गए अस्थाई कैंप में ही अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
शासन एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कसडोल तहसील क्षेत्र के अन्य जिलों से जोडऩे वाले सभी प्रमुख मार्गों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा सीमा पर बनाए गए कैंप में ही प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण करेगी। एसडीएम टेकचंद अग्रवाल एवं तहसीलदार एसएल सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कसडोल तहसील क्षेत्र के महासमुंद जिले को जोडऩे वाले मार्ग को अवराई, सोनपुर एवं कुरकुटी के पास बेरियर लगाकर सील कर दिया गया है, जबकि जांजगीर-चांपा को जोडऩे वाले मार्ग को गिधौरी में बेरियर लगाकर सील किया गया है।
जिला सीमा पर अत्यावश्यक कार्यों को छोड़कर अन्य लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जिला सीमा पर लगाए गए बेरियर के पास अस्थाई कैंप बनाया गया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व, पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है। अस्थाई कैंप में ड्यूटी के लिए तीन टीमें गठित की गई है और प्रत्येक टीम 8-8 घंटे काम करेगी। कैंप में तैनात कर्मचारियों के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था का एसडीएम एवं तहसीलदार ने निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लॉकडाउन का दिखा असर, घरों में दुबके रहे लोग
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में मई महीने के सभी शनिवार एवं रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस आशय का आदेश जिला कलेक्टरों के माध्यम से स्थानीय प्रशासन तक पहुंच गया है। शासन द्वारा घोषित संपूर्ण लॉकडाउन का असर नगर में दिखाई दिया। लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के अभ्यस्त हो चुके कसडोल नगर एवं क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकले ही नहीं। अत्यावश्यक कार्यों से घर से बाहर निकलने वाले लोग अपने चेहरे पर मास्क, स्कार्फ या रुमाल लगाकर ही निकले। लोगों द्वारा स्वस्फूर्त लॉकडाउन के नियमों का पालन करने से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। संपूर्ण लॉकडाउन के चलते दिनभर लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे।
हालांकि नगर पंचायत के स्वच्छताग्राही टीम की महिलाओं ने रोज की तरह शनिवार की सुबह लोगों के घर-घर जाकर सूखा एवं गीला कचरा एकत्र कर कचरा प्रबंधन इकाई मणिकंचन केंद्र लाकर कचरे को अलग-अलग कर प्रबंधन इकाई में रखा।
Published on:
11 May 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
