21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलौदाबाजार: ODP हो गया ग्राम पंचायत और सरपंच को पता नहीं

वहीं कई घरों में शौचालय निर्माण के लिए सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।

2 min read
Google source verification
CG news

बलौदाबाजार: ODP हो गया ग्राम पंचायत और सरपंच को पता नहीं

पवनी. बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुरसुला में शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता सामने आई है। यह गांव कागज में ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन यहां के सरपंच को पता ही नहीं है कि उनका गांव कब और कैसे ओडीएफ हो गया। जबकि गांव के आधे से ज्यादा घरों में शौचालय ही नहीं बना है। वहीं कई घरों में शौचालय निर्माण के लिए सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खुरसुला 27 नवंबर 2017 को ओडीएफ घोषित हो चुका है। गांव को खुले में शौचमुक्त होने का प्रमाण पत्र भी जारी हो गया है, लेकिन इसकी जानकारी गांव के सरपंच को ही नहीं है। ये खेल इससे जुड़े अधिकारियों का करा कराया है यह गांव वाले बोल रहे हैं। शिकायत के बाद भी इसकी कोई जांच नहीं होने के चलते ऐसे लोगो को हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल से ईंट ऐसे ही पड़ा हुआ है। सरपंच को शौचालय निर्माण के बात कहने पर वह हो जाने की बात कहता है। वहीं कुछेक ग्रामीणों ने खुद से शौचालय का निर्माण कराया गया है, उसका भी पैसा हितग्राहियों को नहीं मिला है। वहीं इस संबंध में पंचों से चर्चा करने पर बताया कि हम पंचों किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता। अभी आधे घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और गांव ओडीएफ बन गया इस बारे में उनेहं कोई जानकारी नहीं है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने पहले शौचालय बनाने की बात की थी, लेकिन आज तक इसके लिए ईंट, दरवाजा और शौचालय में लगने वाला सामान नहीं दिया गया। जिनके घरों में शौचालय बना भी है तो वह उपयोग के लायक नहीं है। कई शौचालय तो टूट-फूट गए हैं।

वहीं इस संबंध में जानकारी लेने पर ग्राम पंचायत सुरसुला के सरपंच घासीराम डडसेना ने बताया कि अभी खुरसुला ग्राम पंचायत ओडीएफ नहीं हुआ है। तब हमारे द्वारा बताया गया कि 27 नवंबर 2017 को आपका ग्राम पंचायत ओडीएफ हुआ है, जिसमें आपके हस्ताक्षर हैं, तो सरपंच ने कहा कि हां उसको ऐसे ही करवाया गया था। किसने हस्ताक्षर करवाया मैं उसका नाम नहीं जानता।