17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झूठे केस में फंसाकर पीटा, भेजा जेल, हो गई मौत… पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

Khairi Kand: गांवाें में शांति व्यवस्था बनाने के साथ आपसी सामंजस्य मजबूत करने पुलिस ने बलौदाबाजार के पुलिस कम्युनिटी हॉल में सम्मेलन रखा। 70 से ज्यादा सरपंचों ने शिरकत की।

कांग्रेस की समिति जांच के लिए पहुंची खैरी (Photo source- Patrika)
कांग्रेस की समिति जांच के लिए पहुंची खैरी (Photo source- Patrika)

Khairi Kand: शराब के मामले में गिरफ्तार खैरी गांव के युवक की जेल में मौत हो गई। उसके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान हैं। परिवार के साथ पूरे गांव ने पुलिस पर बुरी तरह मार-पीट के आरोप लगाए। मृतक उमेंद्र बघेल की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने झूठी वाहवाही कमाने के लिए पहले उसके पति को झूठे केस में फंसाया। फिर अपराध कबूल करने के लिए दबाव बनाते हुए थाने में उसके साथ बेदर्दी से मारपीट की। इसी के चलते उसकी मौत हुई।

Khairi Kand: गांवों में शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा

प्रदेश कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई है। टीम गुरुवार को खैरी पहुंची थी। मिली जानकारी के मुताबिक, खैरी गांव के उमेंद्र बघेल को पुलिस महुआ शराब बनाने और बेचने के मामले में थाने ले गई थी। परिवार को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं से उसे जेल भेज दिया गया। परिवार को जेल से सीधे उमेंद्र की मौत की खबर मिली। रोते-बिलखते परिजन जेल पहुंचे।

शरीर में चोट के गंभीर निशान देखकर पुलिस द्वारा मारपीट कर प्रताड़ना देने की बात कही। गुरुवार को गांव पहुंचे कॉन्ग्रेस के जांच दल से भी यही बात कही। गांववालों ने बताया कि पलारी पुलिस जानबूझकर केवल ख्ैारी गांव को टारगेट कर रही है। आए दिन किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने के मामले में उठा ले जाती है। आसपास के कई गांवों में शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। वहां पुलिस दबिश नहीं देती। ऐसे में कार्रवाई को पक्षपाती और एकतरफा बताते हुए खैरी गांव के प्रति पुलिस का रवैया द्वेषपूर्ण होने की बात कही।

इधर… सरपंचों को समझा रहे कानून व्यवस्था बनाना

गांवाें में शांति व्यवस्था बनाने के साथ आपसी सामंजस्य मजबूत करने पुलिस ने बलौदाबाजार के पुलिस कम्युनिटी हॉल में सम्मेलन रखा। 70 से ज्यादा सरपंचों ने शिरकत की। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने उन्हें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विभिन्न थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी। गांवों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम, ट्रैफिक अवेयरनेस के साथ आपसी सहयोग की भावना मजबूत करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब रेत माफियाओं की खैर नहीं… तीनों चेन माउंटेन मशीन जब्त

सरपंचों ने अवैध गतिविधियों के साथ गांव से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। एसपी भावना ने कहा कि पुलिस और सरपंच एक सिक्के के दो पहलू है। क्षेत्र विशेष में शांति व कानून व्यवस्था बनाना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है। इसमें सरपंचों का परस्पर सहयोग भी जस्री है। गांव में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अपराध की सूचना मिलती है, तो तत्काल पुलिस को बताएं।

कदम मिलाकर काम करने से अवैध गतिविधियों पर रोकथाम संभव है। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मेलन आगे गांवों में भी करेंगे, ताकि सीधे लोगों से संवाद किया जा सके। उनकी समस्याओं और शिकायतों को दूर किया जा सके। हैल्पलाइन नंबर 94792-20392 के बारे में भी जरूरी जानकारी दी।

विधानसभा में गूंजेगी यह दरिंदगी: विधायक

Khairi Kand: मामले की जांच के लिए कॉन्ग्रेस की ओर से गठित कमेटी में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंध, कसडोल विधायक संदीप साहू, जिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, वरिष्ठ नेता सुनील महेश्वरी समेत अन्य शामिल हैं। विधायक हरबंश ने कहा कि मृतक के शरीर में कई जगहों पर चोट के गंभीर निशान हैं। इससे साफ है कि पुलिस ने मृतक के साथ अमानवीय व्यवहार किया।

पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। विधायक संदीप ने कहा यह सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी है। खैरी पंचायत को लगातार टारगेट करने से पता चलता है कि पुलिस अपनी जवाबदेही से बच रही है। इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा ने कहा यह घटना निंदनीय है। एक निर्दोष को पुलिसिया आतंक के कारण जान गंवानी पड़ी।