scriptजिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब रेत माफियाओं की खैर नहीं… तीनों चेन माउंटेन मशीन जब्त | Big action by district administration, now against sand mafia | Patrika News
जांजगीर चंपा

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब रेत माफियाओं की खैर नहीं… तीनों चेन माउंटेन मशीन जब्त

CG News: खनिज सचिव से शिकायत के बाद भी जब अवैध उत्खनन जारी रहा तो क्षेत्र के लोगों फिर खनिज सचिव पी दयानंद से शिकायत की थी।

जांजगीर चंपाJun 07, 2025 / 12:33 pm

Shradha Jaiswal

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब रेत माफियाओं की खैर नहीं... तीनों चेन माउंटेन मशीन जब्त(photo-patrika)

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब रेत माफियाओं की खैर नहीं… तीनों चेन माउंटेन मशीन जब्त(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर- सक्ती जिले के हसौद तहसील क्षेत्र के महानदी करही में अवैध रूप से रेत उत्खनन जारी था। खनिज सचिव से शिकायत के बाद भी जब अवैध उत्खनन जारी रहा तो क्षेत्र के लोगों फिर खनिज सचिव पी दयानंद से शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नदी में चल रही तीनों चेन माउंटेन मशीन को जब्त करवा दिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: तहसीलदार पर भी की गई बड़ी कार्रवाई

इतना ही नहीं क्षेत्र के तहसीलदार पर भी बड़ी कार्रवाई की बात सामने आ रही है। इसके अलावा 3 चेन माउंटेन मशीन को बिर्रा थाने के सुपुर्द किया गया है। गौरतलब है कि करही रेत घाट में तीन-तीन चैन माउंटेन मशीन से रेत की उत्खनन कर खुलेआम हाइवा वाहनों से परिवहन की जा रही थी। उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी।
जब लिखित में कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई और एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी पर कलेक्टर के निर्देश में खनिज विभाग व तहसीलदार की संयुक्त टीमों द्वारा 3 चैन माउंटेन को जब्त कर सील की गई थी और मशीन को गांव के कोटवार को सुपुर्द कर देख रेख करने कहा गया था।

करही के चैन माउंटेन को किया थाने के हवाले

यहां तक कि मशीन को सील कर उसमें नोटिस भी चश्पा किया गया था। मगर रेत माफियाओं को सील की कार्रवाई के बाद भी कोई डर नहीं था। बल्कि जिस मशीन को सील की गई थी रेत माफियाओं ने मशीन में लगाए सील व ताला को तोड़ दिए और फिर से सील मशीन से पूरी रात रेत उत्खनन शुरू कर दिए। इसके बाद फिर शिकायत हुई तो जिला प्रशासन को बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल मशीन को जब्त की है बल्कि तहसीलदार के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

Hindi News / Janjgir Champa / जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब रेत माफियाओं की खैर नहीं… तीनों चेन माउंटेन मशीन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो