10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहाँ गन्दा पानी पीने से कई लोग हुए बीमार, प्रशासन बेखबर

स्वास्थ्य परीक्षण,घर-घर जाकर क्लोरीन टेबलेट व दवाई बांट रहे

less than 1 minute read
Google source verification
cg newss

कटगी गांव के महामाया मोहल्ला में पिछले एक महीने से कई घरों में बच्चों व बड़ों को बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायत मिल रही थी और लोग अपने हिसाब से डॉक्टरों के पास इलाज भी करा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में लगभग हर घरों में ऐसी शिकायत मिल रही थी। एक-एक घर में तीन चार लोगों की तबीयत खराब हो रही है, जिसके बाद लोगों में दहशत है। कटगी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कई मरीजों का इलाज चला है और करीब 20 लोग बुधवार को भी भर्ती हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। मगर इतनी देरी से विभाग को जानकारी होने को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना हैं कि हर मोहल्ले में मितानिन व गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पदस्थापना है, उच्च अधिकारी को जानकारी नहीं देने के कारण डायरिया फैला है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहले ही कैंप लगाया गया होता, जल्द ही काबू पाया जा सकता था। पिछले दो दिनों में यहां लगभग 70 मरीज भर्ती किए गए हैं।