
कटगी गांव के महामाया मोहल्ला में पिछले एक महीने से कई घरों में बच्चों व बड़ों को बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायत मिल रही थी और लोग अपने हिसाब से डॉक्टरों के पास इलाज भी करा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में लगभग हर घरों में ऐसी शिकायत मिल रही थी। एक-एक घर में तीन चार लोगों की तबीयत खराब हो रही है, जिसके बाद लोगों में दहशत है। कटगी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कई मरीजों का इलाज चला है और करीब 20 लोग बुधवार को भी भर्ती हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। मगर इतनी देरी से विभाग को जानकारी होने को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना हैं कि हर मोहल्ले में मितानिन व गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पदस्थापना है, उच्च अधिकारी को जानकारी नहीं देने के कारण डायरिया फैला है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहले ही कैंप लगाया गया होता, जल्द ही काबू पाया जा सकता था। पिछले दो दिनों में यहां लगभग 70 मरीज भर्ती किए गए हैं।
Published on:
26 Apr 2018 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
