
कोरोना वायरस के खौफ से कई ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
भाटापारा. कोरोना वायरस दुनिया भर को झकझोर कर रख दिया है। इस घातक वायरस ने दुनिया भर में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसमे से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस की पहली मरीज मिली है।कोरोना की पॉजिटिव मरीज मिलने बाद हड़कंप मच गया है।
मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे से जानकारी के अनुसार कोनोरा वायरस के प्रभाव के कारण रेल यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान में रखते रेल प्रशासन के द्वारा कुछ गाडियों को रद्द किया गया है। जो इस प्रकार है- 24 एवं 31 मार्च 2020 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19317 इंदौर-पूरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 मार्च 2020 एवं एक अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19318 पूरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19, 22, 26 और 29 मार्च 2020 को टाटा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22886 टाटा-कुर्ला हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य के कई सीमावर्ती राज्य में प्रकाश में आया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
Published on:
19 Mar 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
