19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED की कार्रवाई का शराब दुकानों में बड़ा असर! नहीं मिल रहा मिडियम रेंज की शराब, ग्राहक परेशान

Liquor scame in CG : जब से ईडी ने आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के यहां कार्रवाई की है उसके बाद से ही जिले की शराब दुकानों से मिडियम रेंज की शराब पूरी तरह से गायब हो गई है।

2 min read
Google source verification
ED की कार्रवाई का शराब दुकानों में बड़ा असर! नहीं मिल रहा मिडियम रेंज की शराब, ग्राहक परेशान

ED की कार्रवाई का शराब दुकानों में बड़ा असर! नहीं मिल रहा मिडियम रेंज की शराब, ग्राहक परेशान

बलौदाबाजार. Liquor scame in CG : बलौदा बाजार नगर समेत जिले की सभी शासकीय अंग्रेजी शराब दुकानों में अप्रैल माह से मिडियम रेंज की अंग्रेजी शराब नहीं मिल रही है। जिससे ग्राहक परेशान हैं। अब इसे संयोग माना जाए या कुछ और क्योंकि जब से ईडी ने आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के यहां कार्रवाई की है उसके बाद से ही जिले की शराब दुकानों से मिडियम रेंज की शराब पूरी तरह से गायब हो गई है।

Liquor scame in CG : विभागीय अधिकारियों ने इसे ईडी की कार्रवाई से न जोड़ने की बात कहते हुए गोदाम से ही सप्लाई नहीं आने की बात कही, परंतु सूत्रों के अनुसार शराब की नकली बैच का पूरा खेल मिडियम रेंज की शराब पर ही अधिक होता था, जो प्रदेश की बहुतेरी दुकानों में मौजूद थी और उसे चेक कर पकड़ा भी जा सकता था। जिसके बाद आनन फानन में मिडियम रेंज की शराब को दुकानों हटाया गया है।

इस सबके बीच मिडियम रेंज की अंग्रेजी शराब न मिलने से एक ओर जहां ग्राहक बेहद परेशान हैं और अगल बगल के जिलों से मिडियम रेंज की शराब मंगाना ग्राहकों की मजबूरी हो गई है। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए कोचिए भी सक्रिय हो गए हैं।

Liquor scame in CG : विदित हो कि जिले में 11 देशी कंट्री लीकर यानि देशी शराब दुकान, 15 अंग्रेजी शराब दुकान और 10 कंपोजिट शराब दुकान कुल 36 शराब दुकान संचालित हैं। परंतु जिले की सभी शासकीय शराब दुकानों में अप्रैल माह से ही मिडियम रेंज की अंग्रेजी शराब मिल ही नहीं रही है। ग्राहकों की मांग के अनुसार विभाग ब्रांड को स्टोर करता है। आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब को रेंज के हिसाब से तीन केटेगरी में बांटा हुआ है, जिसमें लोअर रेंज की शराब यानि प्रति बोतल 450-600 रुपए तक की, मिडियम रेंज की शराब यानि प्रति बोतल 600-900 रुपए और हाई रेंज यानि प्रति बोतल 1 हजार रुपए से अधिक की शराब होती है। जिले की शराब दुकानों में मिडियम रेंज की शराब की ही सर्वाधिक मांग होती है।

Liquor scame in CG : संयोग है कि अप्रैल माह से इसी रेंज की शार्टेज है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के हिसाब से जिले के बलौदा बाजार, भाटापारा और सिमगा की अंग्रेजी शराब दुकानों से प्रतिदिन 1.30 से 1.40 करोड़ की अंग्रेजी शराब की प्रतिदिन बिक्री होती है। जिले की शराब दुकानों में लोअर और हाई रेंज की शराब का तो भरपूर स्टॉक है, परंतु मिडियम रेंज की शराब शार्टेज है और जिले की अंग्रेजी शराब दुकानों में अप्रैल माह से ही मिडियम रेंज की शराब की मिल ही नहीं रही है।

कोचिए सक्रिय

मिडियम रेंज की शराब की शार्टेज से ग्राहकों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है तथा वे आसपास के पड़ोसी जिले जैसे रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, बेमेतरा से मिडियम रेंज की शराब खरीदने को मजबूर है। मिडियम रेंज की शराब की शार्टेज का फायदा कोचिए भी उठा रहे हैं और पड़ोसी जिलों से मिडियम रेंज की शराब लाकर वे अधिक दामों पर बेचकर मौके का फायदा उठा रहे हैं।

जिले की शराब दुकानों में सीएसबीसी गोदाम से डिमांड के हिसाब से शराब की सप्लाई की जाती है। अप्रैल माह से ही सीएसबीसी गोदाम से मिडियम रेंज की शराब की सप्लाई नहीं की जा रही है जिससे शार्टेज की स्थिति निर्मित हुई है। ईडी की कार्रवाई से इसका किसी प्रकार का मेल नहीं है।

डॉ. समीर मिश्रा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, बलौदाबाजार