18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेबलेट खोलते ही दिखाई देती है अश्लील तस्वीरें, तो शिक्षा विभाग ने बायोमेट्रीक सिस्टम से अटेंडेंस लगाना कराया बंद

टेबलेट को चालू करते ही उसमें आपत्तिजनक तस्वीर और साइट चालू होने के हल्ला मचने के बाद

2 min read
Google source verification
education

टेबलेट खोलते ही दिखाई देती है अश्लील तस्वीरें, तो शिक्षा विभाग ने बायोमेट्रीक सिस्टम से अटेंडेंस लगाना कराया बंद

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय शालाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं के शाला पहुंचने के समय पर नजर रखने के लिए लगभग एक माह पूर्व प्रदान किया गया टेबलेट का आइडिया पहले ही माह में विफल हो गया है। टेबलेट को चालू करते ही उसमें आपत्तिजनक तस्वीर और साइट चालू होने के हल्ला मचने के बाद शिक्षा विभाग ने डिजिटल हाजिरी को बंद करते हुए फिर से मैनुअल हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं।

शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूर्ववत रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। जब तक टेबलेट के संबंध में किसी प्रकार का आदेश नहीं आ जाता तब तक इन टेबलेट को बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बता दे कि बीते वर्ष के शिक्षा सत्र तक शिक्षक-शिक्षिकाओं के शाला पहुंचने पर मैनुअल तरीके से रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का नियम था। लेकिन शिक्षा विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी, कि कई शिक्षक-शिक्षिका अपनी शालाओं में निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचते हैं। आपसी सहमति से निर्धारित समय लिखकर उपस्थिति पंजी में अपना हस्ताक्षर कर देते हैं। इस प्रकार निर्धारित समय से देर से शाला पहुंचने की वजह से शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान हो रहा था। राज्य शासन ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति को डिजिटल करते हुए इस वर्ष शाला सत्र प्रारंभ होते ही सभी शालाओं में टेबलेट का वितरण किया था।

शिक्षक उस टेबलेट में अपनी उपस्थिति को बायोमेट्रिक्स सिस्टम से दर्ज करा सकें। टेबलेट वितरण के बाद से ही टेबलेट को चालू करने के बाद स्क्रीन पर आपत्तिजनक तस्वीर आने प्रारंभ होने की शिकायत की जाने लगी। जिसके बाद शिक्षा विभाग फिर से बैकफुट पर आ गया है। जानकारी के अनुसार टेबलेट को आन करने के बाद नीचे की ओर उपस्थिति के लिए अंगूठा लगाते ही टेबलेट की स्क्रीन में आपत्तिजनक साइट चालू हो जाती है। बहुत से टेबलेट में केवल पोर्न ईमेज यानि फोटो आते हैं, तो कुछ टेबलेट में विडियो आने की भी बात कही गई है।

टेबलेट में आपत्तिजनक साइट प्रारंभ होने से सबसे शर्मनाक स्थिति महिला शिक्षिकाओं की हो रही है। पत्रिका ने 2 अगस्त के अंक में बायोमैट्रिक्स सिस्टम में आपत्तिजनक चित्र दिखने की खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने फिर से पुराने सिस्टम यानि रजिस्टर में ही उपस्थिति पंजी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

बलौदाबाजार के जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि शालाओं में प्रदान किए गए टेबलेट में आपत्तिजनक तस्वीर आने की शिकायत मिलने के बाद सभी शाला प्रमुखों को टेबलेट को बंद कर रखने और शिक्षकों की हाजिरी को पूर्ववत रजिस्टर में ही दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।