22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: अभी जिन्हें आवास नहीं मिला, उन्हें 4 साल में मिल जाएगा नया मकान

PM Awas Yojana: बलौदाबाजार जिले में पीएम आवास योजना के तहत जिन लोगों को अब तक आवास नहीं मिला है, उन्हें अगले चार साल में आवास मिल जाएगा।

2 min read
Google source verification
पीएम आवास

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पीएम आवास योजना के तहत जिन लोगों को अब तक आवास नहीं मिला है, उन्हें अगले चार साल में आवास मिल जाएगा। मकान बनाकर देना सरकार का काम है। महिलाएं गृहस्थी को बेहतर बनाने के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने पर ध्यान दें।

बच्चों की गलती पर मौन न रहें। विष्णुदेव साय सरकार के राज्य में एक साल पूरे होने पर सोमवार को पं. चक्रपाणि स्कूल में आयोजित महतारी वंदन समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ये बातें कही।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में कई पदों पर भर्ती, इस तारीख को होगी परीक्षा, आदेश जारी

PM Awas Yojana: टंकराम वर्मा ने कही ये बातें...

PM Awas Yojana: यह आयोजन सरकार के एक साल पूरे होने पर सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा थे। वर्मा ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मंत्री ने यहां लोगों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि यह समारोह महिला सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक है। मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार मातृशक्तियों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए कई योजनाएं चला रही है।

पीएम मोदी की पहल के तहत हर घर में शौचालय, पेयजल की सुविधा, पीएम आवास के तहत पक्के मकान, पीएम उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा राशन कार्ड में महिलाओं को मुखिया बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। पंचायतों में महतारी सदन बना रहे हैं। यहां महिलाएं बैठक समेत दूसरे कार्य कर सकेंगी। महतारी सदन में पानी, बिजली और बाउंड्री वॉली जैसी सुविधाएं होंगी।

ज्यादातर वादे पूरे, बचे हुए भी जल्द पूरे करेंगे

जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा, सरकार ने अपने अधिकांश वादों को पूरा कर लिया है। बाकी वादे भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण और महिला सम्मान सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएं जागरूक हो रही हैं। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव आदि मौजूद रहे।

जिले की रेणु ध्रुव पहले घर खर्च चलाने के लिए मेहनत मजदूरी करती थीं। धीरे से घर के कामकाज और बच्चों की देखभाल के साथ सिलाई का काम शुरू किया, लेकिन साधारण सिलाई मशीन से काम धीमा और थकाऊ था। फिर महतारी वंदना योजना से उनके काम में बदलाव लाया। इस योजना के तहत उन्हें हर महीने हजार रुपए की सहायता राशि मिलने लगी। इस राशि का उपयोग रेणु ने अपनी सिलाई मशीन में इलेक्ट्रिक मोटर लगवाने में किया।

अब उनकी साधारण मशीन आधुनिक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन बन गई है। रेणु ने कहा, अब सिलाई का काम तेज हो गया है। काम में मुझे सुविधा हो रही है। पहले जो काम पूरा दिन में होता था, अब कुछ ही घंटों में पूरा कर लेती हूं। नई मशीन से उत्पादन बढ़ा है। घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उनकी सफलता अब आसपास की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग