पत्रिका न्यूज नेटवर्क. भाटापारा. भाटापारा शहर पुलिस अवैध शराब परिवहन करते हुए दो प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 58 पौवा और एक बोतल देशी मदिरा मसाला शराब जब्त की गई है। साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अरुण साहू ने बताया कि थाना भाटापारा शहर के द्वारा लगातार अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही की जा रही है। आगे जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अरुण साहू ने बताया कि अवैध शराब पतासाजी एवं रेड कार्यवाही हेतु टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था।
इसी दौरान पेट्रोलिंग को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना भाटापारा शहर क्षेत्रांतर्गत घेराबंदी कर आरोपी मोनू कुमार कुर्रे (20) पिता व्यासनारायान कुर्रे सकिन रोहरा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा और पवन कुमार यादव (20) पिता विष्णु यादव साकिन मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापाराÓ के कब्जे से 58 पौवा और बॉटल देशी मदिरा मशाला जुमला 11.190 बल्क लीटर एवं दो मोटर सायकल क्रमांक सीजी-22 व्ही/ 4109 और सीजी-22/ एसी/ 0439 को जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू, सउनि उत्तर साहू, प्रधान आरक्षक रानी राठौर, आरक्षक अश्वनी ध्रुव, हरेन्द्र कोसरे का विशेष योगदान रहा। थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।