20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

रानी सती दादी मंदिर में प्राण-प्रष्ठिा समारोह की धूम

श्रीनारायणी नवलधाम रानी सती दादी मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

Google source verification

भाटापारा. श्रीनारायणी नवलधाम रानी सती दादी मंदिर परिसर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को सुबह पूजा पाठ के बाद शाम ६ बजे से सवा मन सिंदूर से दादीजी का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संया में महिलाएं उपस्थित थीं। संदीप गोयल परिवार के द्वारा रानी सती दादी मंदिर का भव्य निर्माण करवाया गया है। गुरुवार को सुबह यज्ञशाला में पूजा-पाठ के बाद शाम को श्याम बाबा का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
आज के कार्यक्रम
३ फरवरी शुक्रवार को सय्याधीवास का कार्यक्रम यज्ञशाला में प्रतिदिन के अनुसार प्रात: ८ बजे से दोपहर १ बजे तक संपन्न होगा। शाम को ६ से श्री राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी, ऐश्वर्य महालक्ष्मीजी का सहस्त्राचर्न (श्री यंत्र में) आयुष त्रिपाठी कोलकाता व पायल अग्रवाल वाराणसी के द्वारा कराया जाएगा।