27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे बेटे को दिया गाली, तो गुस्से में आकर पिता को उतार दिया मौत के घाट

शराब के नशे में पिता को दिया गली तो बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया

1 minute read
Google source verification
crime news

शराब के नशे बेटे को दिया गाली, तो गुस्से में आकर पिता को उतार दिया मौत के घाट

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बेटे ने पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना गारडीही थाना की है जहां शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता के सर में टंगिया से वार कर हत्या करने के आरोपी पुत्र दशरती सांवरा पिता घासीराम सांवरा उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व 1 हजार रुपए के अर्थ की सजा सुनाई।

READ MORE: शादी से वापस लौटते ही नाबालिग बेटी के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्टर के पास जाते सामने आई ये बात फिर...

न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2018 को छेरछेरा त्योहार के दिन सुबह आरोपी दशरथी सांवरा के पिता घासीराम शराब पीकर आए थे। आरोपी दशरर्थी सांवरा ने भी शाम को शराब पी रखी थी।

READ MORE: डॉक्टर ने नर्स की मंदिर में चुपके से भर दी थी मांग, चार साल बाद मां और अपना हक मांगने कोर्ट पहुंची बेटी

आरोपी दशरथी सांवरा के पिता घासीराम शराब के नशे में अपने पुत्र को गालियां देने लगे। जिसके कारण उसके पुत्र दशरथी सांवरा ने गुस्सा में आकर घर में रखे टंगिया को निकालकर अपने पिता घासीराम के सिर पर मारा।

READ MORE: झाड़ियों में मिला नवजात, पुलिस के पूछने पर मां ने कहा- इसे देखकर नहीं भूल पाती उस दरिंदे को इसलिए फेंका

टंगिया से चोट खाने के बाद बुरी तरह से घायल घासीराम घर से बाहर निकल गया। नशे में धुत आरोपी दशरथी सांवरा घर का दरवाजा बंद कर सो गया।

READ MORE: फ्रेंडशिप डे से पहले दोस्त हो गया खून का प्यासा और बर्थडे के दिन सुला दिया मौत की नींद

सुबह 4 बजे आरोपी दशरथी उठा तो उसका बाप घासीराम उसके घर के दरवाजे के पास मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग