
शराब के नशे बेटे को दिया गाली, तो गुस्से में आकर पिता को उतार दिया मौत के घाट
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बेटे ने पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना गारडीही थाना की है जहां शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता के सर में टंगिया से वार कर हत्या करने के आरोपी पुत्र दशरती सांवरा पिता घासीराम सांवरा उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व 1 हजार रुपए के अर्थ की सजा सुनाई।
न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2018 को छेरछेरा त्योहार के दिन सुबह आरोपी दशरथी सांवरा के पिता घासीराम शराब पीकर आए थे। आरोपी दशरर्थी सांवरा ने भी शाम को शराब पी रखी थी।
आरोपी दशरथी सांवरा के पिता घासीराम शराब के नशे में अपने पुत्र को गालियां देने लगे। जिसके कारण उसके पुत्र दशरथी सांवरा ने गुस्सा में आकर घर में रखे टंगिया को निकालकर अपने पिता घासीराम के सिर पर मारा।
टंगिया से चोट खाने के बाद बुरी तरह से घायल घासीराम घर से बाहर निकल गया। नशे में धुत आरोपी दशरथी सांवरा घर का दरवाजा बंद कर सो गया।
सुबह 4 बजे आरोपी दशरथी उठा तो उसका बाप घासीराम उसके घर के दरवाजे के पास मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
08 Aug 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
