पैसा निकालने के बहाने घुसे ATM.. फिर मशीन तोड़कर लाखों रुपए किये पार, पुलिस ने किया खुलासा
बलोदा बाज़ारPublished: Jul 10, 2023 05:40:18 pm
CG Crime News : ग्राम हतबंद मुख्य तिगड्डा चौक में स्थित इंडिया वन एटीएम में तोड़फोड़ कर कुल 6.75000 रुपए की चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।


पैसा निकालने के बहाने घुसे ATM.. फिर मशीन तोड़कर लाखों रुपए किये पार, पुलिस ने किया खुलासा
CG Crime News : ग्राम हतबंद मुख्य तिगड्डा चौक में स्थित इंडिया वन एटीएम में तोड़फोड़ कर कुल 6.75000 रुपए की चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से चोरी गई रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में युवराज चंद्राकर (20), निवासी बोरियाखुर्द आरडीए कालोनी रायपुर, शुभम यादव उर्फ सोनू (25) पिता रामेश्वर यादव, निवासी महिमा सागर वार्ड धमतरी और शुभम महावर (26) पिता जगदीश महावर निवासी रामपुर वार्ड धमतरी, वर्तमान पता न्यू राजेंद्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया है।