भाटापारा. पुलिस सहायता केंद्र निपनिया के द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण थाना के प्रभारी विनोद कुमार मंडावी ने बताया कि अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र निपनिया प्रभारी ईश्वर टोप्पो के नेतृत्व में टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी प्रकरण का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस में मोटर साइकिल चोरी के मामले में होरी लाल (19) उर्फ मोनू पिता रामअवतार साहू निवासी सिंगारपुर, रितीक दास मानिकपुरी (19) पिता मिलन दास मानिकपुरी निवासी सिंगारपुर और अमन खान (23) पिता अब्दुल खान निवासी सेक्टर 11 जोन-2 खुर्शीपार थाना छावनी जिला दुर्ग हाल मुकाम मौलाना जाहिद के घर के बाजू भाटापारा शहर को चोरी किए मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सत्यनारायण मरावी, आरक्षक योगेश यादव, हेमंत बंजारे, चंद्रिका प्रसाद वर्मा विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।