पलारी. पलारी थानांतर्गत ग्राम गोड़ा पुलिया के समीप भीषण सड़क हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फेकर परिवार परसदा कनकी में छट्टी कार्यक्रम से वापस लटुवा बलौदाबाजार के लिए निकले थे, तभी रात करीब 10 बजे गोड़ा पुल के समीप सामानों से भरी ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही पिकअप में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार सभी लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एबुंलेंस और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। मृतकों में धनेश्वरी (35), प्रभा (17) और एक अन्य महिला शामिल है।