
दर्द से कराहते बच्चे से जब पिता ने पूछा वजह, तो बोला - अंकल रोज चॉकलेट देने के बदले करते है ऐसा...
बलौदाबाजार। प्रदेश में चोरी, हत्या और बलात्कार के मामले आपने सुना होगा लेकिन आज एक युवक ने ऐसे घटना को अंजाम दिया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बच्चे को चाकलेट खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले जाकर बच्चो से अप्राकृतिक कृत करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मंटू उर्फ नरेश पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। दरअसल प्रार्थी संतोष कुमार साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छह वर्षीय बच्चा पड़ोस के शादी कार्यक्रम में अन्य बच्चों को साथ खेल-कूद रहा था। रात्री 9 बजे जब वह अपने बच्चे को लेने गया तो वहां उसका बच्चा नहीं मिला। काफी खोजबीन की गई तब टूंडरा के एटीएम के पास उसका बच्चा डरे-सहमा हुआ पाया गया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मंटू उर्फ नरेश पटेल उसे दुकान से चाकलेट दिलाने के नाम पर उसे अपने साथ जबरदस्ती पकड़कर डबरा खेत की तरफ ले गया और उसके साथ यौन संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था।
बच्चा जैसे-तैसे मंटू के चंगुल से बचकर डर के मारे छिपा था। बच्चे की बात सुन संतोष कुमार फौरन थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। बच्चे ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि वह इसकी जानकारी अपने घर वालों और किसी को देगा तो ठीग नहीं होगा। पुलिस ने बच्चे का बयान लेकर आरोपी के विरुद्ध अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के प्रयास की धारा 377, 511, भादवि तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 8 की तहत तत्काल मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंटू उर्फ नरेश पटेल (20) घटना के बाद भागने के फिराक में था। वह टुंडरा से गिधौरी की तरफ खेत के रास्ते जा रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में बारीकी के साथ विवेचना करते हुए चालान पेश किया जाएगा। इस प्रकार के अपराध से बचने के लिए, लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलित थाना गांव-गांव में चलाया जा रहा है।
Published on:
13 May 2019 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
