23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: नोटों की गड्डी के साथ मिली महिला की लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

CG Crime: गड्डियों में 5-500 रुपए के नोट थे। कुल रकम डेढ़ लाख बताई जा रही है। ऐसे में मामला और संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime

CG Crime

CG Crime: ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी खदान में एक महिला की लाश तैरती मिली है। उसके सिर पर गहरे चोट और शरीर पर घसीटने के निशान भी मिले हैं। ऐसे में मामला हत्या का माना जा रहा है। तफ्तीश में पुलिस को महिला के कुर्ते से नोटों की तीन गड्डी भी मिली है। इन गड्डियों में 5-500 रुपए के नोट थे। कुल रकम डेढ़ लाख बताई जा रही है। ऐसे में मामला और संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Suicide Case: गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिली कॉलेज छात्रा की लाश, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ढाबाडीह गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खदान के आसपास खून के धब्बे और घसीटने के निशान पाए गए हैं,। मामला संदेहास्पद देखकर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला। महिला के शरीर पर कई जगह गोदना के निशान हैं।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं एसडीओपी निधि नाग ने बताया कि महिला के शव के पास खून के धब्बे मिले हैं। विवेचना जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग