11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से लौटते पसरा मातम : खड़े ट्रक से भिड़ गई ऑटो, महिला व बालिका की मौत, 8 की हालत नाजुक

कुसमी से 1 किलोमीटर पहले सोमवार की देर शाम हुआ हादसा, ऑटो में 15 लोग थे सवार, नशे में धुत था चालक

2 min read
Google source verification
Auto accident

Auto accident

कुसमी. सोमवार की देर शाम 6.30 ग्राम नटवरनगर में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रही सवारियों से भरी एक ऑटो सड़क किनारे खड़े बाक्साइट लोड ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी एक महिला व एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, इसमें 8 को गंभीर चोट आई। सभी घायलों को संजीवनी 108 की मदद से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम जिगनिया निवासी 40 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पैकरा के ऑटो क्रमांक सीजी 15 एबी-1096 में सवार होकर सोमवार को गांव के कंवर समाज के लोग कुसमी से लगे ग्राम नटवरनगर में सुरेश पैंकरा के लड़के के शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

यहां से देर शाम को ऑटो में सवार होकर सभी अपने घर जिगनिया जाने के लिए निकले थे। ऑटो चालक दुर्गा प्रसाद पैंकरा शराब के नशे में धुत था तथा काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। ऑटो ग्राम जामटोली में सामरी-कुसमी मुख्य मार्ग पर पहुंची, इसी दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

ऑटो की हेड लाइट ठीक से नहीं जल रही थी। चालक को सड़क भी ठीक से नहीं दिख रही थी। इसी दौरान कुसमी से करीब 1 किलोमीटर पहले गिट्टी क्रशर के समीप सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को साइड देने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बाक्साइट लोड ट्रक में पीछे से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार 40 वर्षीय गायत्री बाई पति राजेन्द्र पैकरा व 10 वर्षीय मनीता पिता महेंद्र पैंकरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। वाहन में सवार सभी लोगों को चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीवनी 108 व अन्य वाहनों की मदद से घायलों को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां उनका उपचार जारी है। वहीं मंगलवार की सुबह मृतकों के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। इस हादसे से परिजन सदमे में हैं तथा गांव में शोक का माहौल है।


दुर्घटना में इन्हें आई गंभीर चोट
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 8 लोग 45 वर्षीय टेरची बाई पति चंदू पैकरा, 50 वर्षीय रंगन बाई पति सोनरा, 50 वर्षीय प्रसाद पैकरा, शकुंतला पति दुर्गा प्रसाद, सिबनी बाई पति सरपंच, पिंकी पिता तीली, लिखेश्वरी पिता महेंद्र व सुमिता पति जनार्दन पैकरा को गंभीर चोट आई है।