12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार मना किया फिर भी पत्नी चली गई मायके, पति ने लगा ली फांसी

5 वर्षीय मासूम बेटी की जिद पर पत्नी चली गई मायके, पति ने कहा था कि कुछ दिन बाद चले जाना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Jul 01, 2016

hanging

hanging

कुसमी.
मना करने के बाद भी पत्नी का मायके चले जाना पति को नागवार गुजरा, इससे नाराज पति ने गांव से लगे जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कुसमी क्षेत्र के ग्राम चरहटखुर्द के मयूरनाचा पारा निवासी 25 वर्षीय रविन्द्र नगेशिया आत्मज बीरबल नगेशिया हिंडालको के बॉक्साइट खदान में मजदूरी का कार्य करता था। बीते रविवार की सुबह से ही उसकी 5 वर्षीय बेटी अपने नाना के घर ग्राम बघुतकोना जाने की जिद कर रही थी। बच्ची के लगातार जिद में अड़े रहने से उसकी मां जमनी बाई भी मायके जाने के लिए तैयार हो गई।


इस पर रविंद्र ने उसे मायके जाने से मना करते हुए कहा कि कुछ दिन बाद चले जाना। लेकिन पत्नी नहीं मानी और उसी दिन दोपहर को मायके चली गई। इससे रविन्द्र नाराज होकर उसी दिन शाम के करीब 6 बजे घर से निकल कर कहीं चला गया था। वह तीन दिन तक लापता रहा लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं थी।


गुरुवार की सुबह ग्राम चरहटखुर्द का ही निवासी देवाइर राम जो ग्राम बेतपानी से कृषि कार्य के लिए बैल लेकर जंगली रास्ते से लौट रहा था। उसने तुरीलता जंगल के में जामुन के पेड़ पर रविंद्र का शव लटकते देखकर इसकी सूचना गांव में आकर ग्रामीणों को दी। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस आशंका जता रही है कि रविंद्र ने रविवार को ही फांसी लगा ली होगी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

ये भी पढ़ें

image