
Car accident
राजपुर. झारखंड-अंबिकापुर एनएच-343 पर ग्राम परसागुड़ी के पास सोमवार की रात एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
कार में सवार दो युवक अपनी बहन को उसके ससुराल छोडऩे जा रहे थे। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि बहन सहित छोटा भाई भी घायल हो गया। हादसे की खबर से परिवार में मातम पसर गया है।
बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत ग्राम बनाही निवासी 32 वर्षीय मुकेश सिंह पिता वकील सिंह व उसका छोटा भाई 27 वर्षीय विवेक सिंह अपनी बहन ३० वर्षीय रेणु सिंह को कार क्रमांक सीजी 04 एचडी-4818 से कोरबा छोडऩे जा रहे थे। कार विवेक चला रहा था। सोमवार की रात लगभग 11.30 बजे कार राजपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित ग्राम परसागुड़ी के पास पहुंची थी।
इसी दौरान वह सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। हादसे में बड़े भाई मुकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी बहन रेणु गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वाहन चला रहे विवेक को मामूली चोट आई।
हादसे की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रेणु को संजीवनी 108 से अंबिकापुर अस्पताल भिजवाया। वहीं शव को भी पीएम हेतु अस्पताल भेजा। अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में रेणु का इलाज जारी है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
बेटे की मौत से परिवार सदमे में
कार हादसे में बड़े बेटे की मौत से उसके माता-पिता व परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इधर बेटी भी गंभीर रूप से घायल है। गौरतलब है कि राजपुर मार्ग पर जगह-जगह ढाबों के पास ट्रक बिना इंडिकेटर जलाए खड़े रहते हैं। ऐसे में दोपहिया व छोटे चारपहिया वाहन चालक कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।
Published on:
27 Jun 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
