बलरामपुर

बलरामपुर के रेड जोन एरिया में और मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई से लौटे थे सभी, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

CG Corona Live Update: रेड जोन घोषित ब्लॉक में १७ हुई कोरोना मरीजों की संख्या, जबकि जिले में कुल 42 संक्रमित

less than 1 minute read
Containment zone

वाड्रफनगर. रेड जोन घोषित किए गए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को विकासखंड मुख्यालय में कोरोना के फिर 4 मरीज पाए गए हैं। ये सभी चेन्नई से लौटे प्रवासी श्रमिक हैं और क्वारेंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया था।

इनके कोरोना पीडि़त पाए जाने के बाद आसपास के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वाड्रफनगर ब्लॉक में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 तथा जिले में कुल 42 हो गई है। (CG Corona Live Update)


गौरतलब है कि वाड्रफनगर विकासखंड मुख्यालय के नवीन बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास भवन को प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया है। इसी क्वारेंटाइन सेंटर के ४ मजदूरों की सैंपल रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। ये सभी चेन्नई से लौटे थे।

चारों विकासखंड के ग्राम लोधी कोटी, रामनगर, रघुनाथनगर व शारदापुर के निवासी हैं। इन सभी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए अंबिकापुर के कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं साथ में रह रहे सभी मजदूरों का पुन: सैंपल लिया गया है। (CG Corona Live Update)


इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित
बालक छात्रावास क्वारेंटान सेंटर के आसपास के एरिया को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। छात्रावास जाने वाले रास्ते में बेरिकेडिंग कर दी गई है। साथ ही भवन व आसपास के स्थानों को सेनिटाइज कर दिया गया है। रेड जोन घोषित वाड्रफनगर विकासखंड में अब कोरोना मरीजों की संख्या 17 जबकि जिले में 42 हो गई है।

Published on:
14 Jun 2020 07:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर