24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पटाखा गोदाम में उठी चिंगारी से लगी भीषण आग, 2 सगे भाई समेत 5 लोगों की मौत

CG News: छत्तीसगढ़-झारखंड के सरहदी क्षेत्र गोदारमाना में दुखद हादसा हो गया। पटाखा गोदाम में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई..

less than 1 minute read
Google source verification
CG News, Balrampur news

CG News: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से सटे झारखंड के ग्राम गोदारमाना के पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चें, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। बताया गया कि घर को तोड़कर मृतकों के शव को बाहर निकाला गया है। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

CG News: दम घुटने से मौत

जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण पूरे गोदाम में धुंआ भर गया और इसके कारण दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 45 वर्षीय अजीत केसरी, 8 साल की आयुष केसरी, पियूष केसरी उम्र 7 साल, दुकान संचालक कुश कुमार उम्र 46 वर्ष व सुशीला केरकेट्टा उम्र 14 वर्ष की मौत दम घुटने से हो गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होगा 3 लाख करोड़ का निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार, CM साय ने क्या कहा, देखें Video…

ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाया है। वहीं लोगों ने आग से झुलसे लोगों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से सभी झुलसे लोग बेसुध अवस्था में पड़े थे, आग की लपटे शांत होेने के बाद दीवार तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शव बरामद कर लिया है।

बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग