CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 30 जून से 7 जुलाई तक मनाए जा रहे जल संरक्षण सप्ताह के तहत ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान के तहत बलरामपुर जिले में जिला प्रशासन की टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को अपने घरों के सामने गड्ढे बनाने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। घरों और बारिश से निकलने वाला अनुपयोगी पानी गड्ढे के जरिए भूजल को रिचार्ज करेगा, जिससे आने वाले समय में लगातार घटते जल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी।