6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 5 AS I, 25 हेड कांस्टेबल समेत 161 कर्मियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

CG Police Transfer: बलरामपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसपी वैभव बेंकर के निर्देश पर 161 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया। जारी सूची में 5 ASI, 25 हेड कांस्टेबल और कई आरक्षक शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Photo source- Patrika)

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Photo source- Patrika)

CG Police Transfer: बलरामपुर जिले के पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने 161 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। बता दें कि जारी ट्रांसफर सूची में 5 एएसआई (ASI), 25 हेड कांस्टेबल, और अनेक आरक्षकों के नाम शामिल हैं। यह कदम विभागीय संतुलन और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस महकमे में हलचल! लंबे समय से जमे 27 थानेदारों का बड़ा फेरबदल, शहर से भेजा गया गांव

वहीं सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानों पर लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया है, जबकि कुछ नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। यह फेरबदल बलरामपुर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में ताजगी लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।