सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम
बलरामपुरPublished: Jun 07, 2023 11:15:57 am
Raipur News : शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण अब शुरू होने वाला है। फिर भी निगम का सफाई ढर्रा अपने हिसाब से ही चल रहा है।


सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम
Raipur News : शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण अब शुरू होने वाला है। फिर भी निगम का सफाई ढर्रा अपने हिसाब से ही चल रहा है। वार्ड-दर-वार्ड नालियों की सफाई से लेकर कचरा उठाने में सिस्टम लचर बना हुआ है। समय रहते न तो शहर की सड़कों की खुदाई बंद हुई और न ही नाले-नालियों को ढंकने का काम कराया गया। (CG Raipur News) जबकि स्वच्छता रैंकिंग में सबसे बड़ी बाधा यही है।