scriptcleaning survey for coming national team | सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम | Patrika News

सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम

locationबलरामपुरPublished: Jun 07, 2023 11:15:57 am

Raipur News : शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण अब शुरू होने वाला है। फिर भी निगम का सफाई ढर्रा अपने हिसाब से ही चल रहा है।

सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम
सफाई का सर्वे करने एक सप्ताह बाद आएगी राष्ट्रीय टीम
Raipur News : शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण अब शुरू होने वाला है। फिर भी निगम का सफाई ढर्रा अपने हिसाब से ही चल रहा है। वार्ड-दर-वार्ड नालियों की सफाई से लेकर कचरा उठाने में सिस्टम लचर बना हुआ है। समय रहते न तो शहर की सड़कों की खुदाई बंद हुई और न ही नाले-नालियों को ढंकने का काम कराया गया। (CG Raipur News) जबकि स्वच्छता रैंकिंग में सबसे बड़ी बाधा यही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.