
User Comments
रामानुजगंज. Girl missing from hostel: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक छात्रा अंबिकापुर के उर्सुलाइन हॉस्टल में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती है। गुरुवार की अलसुबह वह 4.30 बजे हॉस्टल से निकली और वह 3 दिन बाद भी नहीं लौटी। उसकी गुमशुदगी (Girl missing from hostel) की रिपोर्ट छात्रा के पिता ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। छात्रा का लास्ट लोकेशन उसी दिन बिलासपुर में था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है। छात्रा के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सुबह वहां निकली तो उन्हें शाम को 5 बजे क्यों जानकारी दी गई।
रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मितगई निवासी छात्रा के पिता ने बताया कि हॉस्टल (Girl missing from hostel) से उनकी बेटी 4.30 बजे निकली थी। गुरुवार की ही सुबह 10 बजे बेटी ने दूसरे के नंबर से कॉल कर फोन-पे के माध्यम से 2 हजार रुपए मंगाए। इस पर उन्होंने 2 हजार रुपए उक्त नंबर पर ट्रांसफर कर दिया।
बेटी (Girl missing from hostel) ने उनसे कहा कि वह अंबिकापुर स्कूल में ही है। इससे वह निश्चिंत था। शाम 5 बजे हॉस्टल से उन्हें सूचना दी गई कि छात्रा अब तक नहीं लौटी है।
इसके बाद वह रामानुजगंज थाने पहुंचा, जहां से उसे अंबिकापुर गांधीनगर थाने में जाने के लिए कहा गया। इसके बाद उसने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिता ने बताया कि दूसरे के फोन पे पर बेटी ने 2 हजार रुपए डलवाए थे। जब उक्त नंबर पर कॉल किया गया तो पता चला कि वह नंबर लखनपुर निवासी एक छात्रा का है। उसके नंबर से ही बेटी ने उन्हें फोन किया था।
जब मोबाइल धारक छात्रा से बात की गई तो उसने बताया कि वह बिलासपुर में उनकी बेटी को 2 हजार रुपए निकाल कर दी थी। बताया जा रहा है कि वह बिलासपुर में पढ़ाई करती है।
बताया जा रहा है कि उर्सुलाइन हॉस्टल का गेट सुबह 7 बजे खुलता है, लेकिन उस दिन छात्रा 4.30 बजे वहां से कैसे निकली? वहीं यह बात जब हॉस्टल प्रबंधन (Girl missing from hostel) को पता चल गया कि सुबह 4.30 बजे से छात्रा गायब है तो इसकी तत्काल सूचना उसके परिजनों को क्यों नहीं दी गई?
उन्हें शाम 5 बजे सूचना क्यों दी गई। वहीं छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि सुबह से निकली उनकी बेटी की दिनभर हॉस्टल प्रबंधन ने खोज-खबर भी नहीं ली।
Published on:
25 Aug 2024 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
