30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने की थी आत्महत्या, सहेलियों ने बताई ऐसी बात कि पुलिस ने प्रेमी को कर लिया गिरफ्तार

Commits suicide: कुछ दिन पूर्व 21 वर्षीय एक युवती ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले में शुरु की थी विवेचना, पुलिस ने जब सहेलियों का बयान लिया तो सामने आई बात

less than 1 minute read
Google source verification
Love crime

Lover arrested in girlfriend suicide case

वाड्रफनगर. Commits suicide: बसंतपुर थाना अंतर्गत एक युवती ने कुछ दिन पूर्व घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस ने शव को उतरवाकर मामले में विवेचना शुरु की। जब पुलिस ने मृतका के सहेलियों का बयान लिया तो उन्होंने प्रेम प्रसंग की बात बताई। सहेलियों ने बताया कि उसका प्रेमी उसे आए दिन प्रताडि़त करता था। प्रेमी की प्रताडऩा से तंग आकर ही उसने आत्महत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रेमनगर के पटेलपारा निवासी 21 वर्षीय पूर्णिमा सिंह पिता ईश्वर सिंह ने कुछ दिन पूर्व घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव उतरवाकर पीएम के लिए भेजा था।

इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने मृतका की सहेलियों व अन्य लोगों का बयान लिया। इसमें पता चला कि मृतका का गांव के ही मनबोध उर्फ लखन पिता कन्हैया से प्रेम प्रसंग था। मनबोध द्वारा उसे प्रताडि़त किया जाता था।

यह भी पढ़ें: 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला समेत 3 की मौत, दूसरी महिला की हालत गंभीर

इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी मनबोध उर्फ लखन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में बसंतपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार यादव, प्रधान आरक्षक मनोज लकड़ा, आरक्षक रूबेन लकड़ा व ज्ञानेश्वर राजवाड़े शामिल रहे।