
Telecaller
कुसमी. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुदाग निवासी 31 वर्षीय राजेश्वर नगेशिया हिंडाल्को बाक्साइट खदान में सुपरवाइजर है।
15 सितंबर की सुबह करीब उसके मोबाइल नंबर 8120439052 में पहले मैसेज के बाद मोबाइल नम्बर 8965030502 से फोन आया। उधर से फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रितेश शर्मा बताया और बोला कि मैं मुंबई आइडिया ऑफिस से बोल रहा हूं, बधाई हो, आपका मोबाइल नंबर हमारे लक्की ड्रॉ नम्बर में शामिल हुआ है और आपके नम्बर ने 2 लाख रुपए नकद व एक पल्सर बाइक जीता है।
इस इनामी राशि को पाने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह बात सुनकर राजकुमार उसके झांसे में आ गया। सबसे पहले उसने ठग के मोबाइल में 550 का रिचार्ज करवाया फिर उसके बैंक खाते में 7200 रुपए जमा कर दिए। फिर ठग के एक और साथी ने उसे फोन कर कहा कि तुम्हारा खाता होल्ड हो गया है, जिसे हटवाने के लिए 10 हजार रुपए जमा करा दो, तब राजकुमार ने फिर उसकी बातों में आकर 10 हजार जमा करा दिया और इनाम की राशि मांगी।
इस पर ठगों ने कहा कि तुम चिंता मत करो, वर्ष 2018 आते-आते तक तुम लखपति होकर मालामाल हो जाओगे। बस इसकी प्रक्रिया के लिए हम जो भी कह रहे हैं, वह करते रहो। तब राजकुमार ने कहा कि अब मेरे पास पैसा नहीं है तो ठगों ने कहा कि पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं, तुम अपना एटीएम कार्ड अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एटीएम पासवर्ड सब पैक कर हमारे दिए गए पते पर भेज दो।
तब राजकुमार ने 4 अक्टूबर को उनके बताए गए पते ग्राम कमरपूरा पोस्ट ठिला जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में अपना एटीएम कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एटीएम पिन पैक कर भेज दिया। इसके कुछ दिन बाद राजकुमार के खाते में दिवाली पर्व होने के कारण हिंडाल्को कम्पनी से वेतन के साथ बोनस के करीब 38000 हजार रुपए जमा हुए थे।
मोबाइल पर बैंक से मैसेज आना कराया बंद
ठगों ने एक और कारनामा यह किया कि पोस्ट ऑफिस से राजकुमार का एटीएम कार्ड हाथ लगते ही उसके बैंक एकाउंट से जुड़े मोबाइल नम्बर को किसी जुगाड़ से यह कहकर बंद करवा दिया कि जब तक तुम्हारा काम नहीं हो जाता है तब तक यह नम्बर बंद रहेगा। काफी दिन बीत जाने पर राजकुमार को शक हुआ तो उसने बैंक में आवेदन देकर अपना एटीएम बंद करवा दिया तो ठगों का फिर फोन आया, उन्होंने कहा कि तुमने अपना खाता क्यों बंद करवा दिए हो।
बिलासपुर तक पहुंच चुका है सामान
बंद एटीएम को चालू कराने ठगों ने यह ट्रिक अपनाया कि तुम्हारा सामान बिलासपुर तक पहुंच चुका है। तुम तक तभी पहुंचेगा जब तुम 8600 रुपए तत्काल हमारे दिए गए खाते में डालोगे। इस पर उसने अपने परिचितों से उधार लेकर ठगों के दिए गए खाता नम्बर में 8600रुपए जमा करा दिए।
लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब उसका इनाम नहीं आया तो उसने सोमवार को बैंक जाकर अपने पासबुक में एंट्री करवाई तो उसके होश उड़ गए। उसके अकाउंट से सारा पैसा ठगों ने किश्तों में निकाल लिया था। वो कुल 94 हजार 300 रुपए की ठगी का शिकार हो गया।
Published on:
13 Dec 2017 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
