30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कुसमी-शंकरगढ़-राजपुर को नया जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, नेता प्रतिपक्ष से मिले लोग

New district: राज्य में 3 नए जिले के अस्तित्व में आने के बाद बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj) जिले से हटाकर कुसमी-शंकरगढ़-राजपुर को नया जिला बनाने जिला बनाओ संघर्ष समिति ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष को दिया ज्ञापन

2 min read
Google source verification
narayan_chandel.jpg

राजपुर. New district: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of opposition Narayan Chandel) बलरामपुर-रामानुजगंज के राजपुर नगर पंचायत पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष के प्रथम राजपुर आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा ने सैकडों कार्यकर्ता के साथ भव्य स्वागत किया। वहीं जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अशोक अग्रवाल के नेतृत्व मे कुसमी-शंकरगढ़-राजपुर को मिलाकर पृथक जिला राजपुर को घोषित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। समिति के सदस्यों का कहना था कि कांग्रेस ने वर्ष 2013 के चुनावी घोषणा पत्र में इस मांग को शामिल किया था लेकिन सरकार (Government) में आने के बाद इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है।


ज्ञापन में संघर्ष समिति के सदस्यों ने उल्लेख किया हैं किपूर्व में सामरी को पृथक जिला बनाने की घोषणा कांग्रेस नेता स्व नंद कुमार पटेल ने किया था। साथ ही कांग्रेस ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में भी इस मांग को शामिल किया था, लेकिन वर्तमान की कांग्रेस सरकार इस दिशा में कोई पहल नही कर रही हैं।

वहीं संघर्ष समिति सदस्यों के द्वारा विगत 1 वर्ष से ज्ञापन जागरूकता अभियान धरना के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की लगातार कोशिश की जा रही है।

संघर्ष मोर्चा के साथियों ने नेता प्रतिपक्ष से आने वाले वर्ष 2023 के चुनाव घोषणा पत्र में कुसमी-शंकरगढ़-राजपुर को मिलाकर राजपुर को पृथक जिला घोषित करने की मांग को शामिल करने के लिए निवेदन किया हैं। ज्ञापन पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पार्टी फोरम के साथ जनभावना को देखते हुए निर्णय करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Video: शिक्षा मंत्री बोले- 'डी' मतलब दारू, एक बार में गट-गट मत पीएं, सुनकर मुस्कुराने लगे मंच पर बैठे कलक्टर-एसपी


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, जिला पंचायत सदस्य उदेश्वरी पैकरा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव, पार्षद विश्वास गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, संजय सोनी, सुनील गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय यादव, कन्हाई कुशवाहा, शुभम सोनी व युवा मोर्चा के साथियों के साथ सैकडों नागरिक उपस्थित थे।

Story Loader