14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट से बंदियों को जेल लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी, बाइक सवार की मौत, 7 बंदी समेत 12 घायल

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद हुआ हादसा, 7 विचाराधीन बंदी, एक एएसआई समेत 4 जवान व बाइक सवार घायल, 2 रेफर

2 min read
Google source verification
Police vehicle overturned

Police vehicle overturned

वाड्रफनगर. कोर्ट में पेशी के बाद 7 विचाराधीन बंदियों को लेकर रामानुजगंज उपजेल लौट रही पुलिस की वाहन बाइक सवारों को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में जहां बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं 7 बंदी व पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें से एक बंदी व बाइक में पीछे बैठे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज वाड्रफनगर अस्पताल में चल रहा है।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस द्वारा 7 विचाराधीन बंदियों को मंगलवार को वाड्रफनगर स्थित न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। पेशी के बाद शाम करीब 6 बजे सभी को पुलिस वाहन क्रमांक सीजी 03- 5613 से वापस रामानुजगंज जेल ले जाया जा रहा था।

इसी बीच वाड्रफनगर से 7 किमी दूर रामानुजगंज मार्ग पर स्थित मेंढारी जंगल में वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। उन्हें बचाने के चक्कर में पुलिस का वाहन भी पलट गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक ग्राम विमलापुर निवासी राकेश यादव पिता नारायण 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं पुलिस वाहन पलटने से उसमें सवार 7 विचाराधीन बंदी, एक एएसआई, 2 आरक्षक व चालक भी घायल हो गए। इनमें एक बंदी को गंभीर चेाट आई है। सूचना मिलते ही बसंतपुर व वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां से बंदी सतेंद्र साहू और बाइक सवार उपेंद्र यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक का शव मरच्यूरी में रखवाकर उसके परिजन को सूचना दे दी है।


ये पुलिसकर्मी व बंदी हुए घायल
हादसे में एएसआई गुमती यादव, आरक्षक रविंद्र तिग्गा, सुकुल तिग्गा, चालक मंसूर आलम को मामूली चोटें आई हैं। इसके अलावा घायल बंदियों में आदर्श पटेल, अंकित पटेल, रमजान हुसैन, रमेश शुक्ला, कैलाश साहू व आशीष ठाकुर शामिल हैं। इनका इलाज वाड्रफनगर अस्पताल में ही बसंतपुर थाना व वाड्रफनगर चौकी पुलिस की निगरानी में चल रहा है।