
Raigarh bank Robbery 5 accused arrested in Ramanujganj
रामानुजगज. Raigarh bank robbery: रायगढ़ शहर के ढिमरापुर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में 19 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे 7 हथियारबंद डकैतों ने 5 करोड़ 62 लाख रुपए की डकैती की और फरार हो गए। इस दौरान डकैतों ने बैंक मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया था, वहीं अन्य बैंककर्मियों को भी बंधक बना लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने डकैतों को पकडऩे जगह-जगह नाकेबंदी की थी। इसी बीच वारदात के 24 घंटे के भीतर 5 डकैत छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर रामानुजगंज बैरियर से दबोच लिए गए। सभी डकैत ट्रक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती की रकम व ज्वेलरी बरामद कर ली है।
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सिस बैंक के कर्मचारी प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह भी बैंक पहुंचे थे। सुबह करीब पौने 9 बजे 6 से 7 नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और एक-एक कर बैंक के अंदर घुसे।
नकाबपोशों के अंदर पहुंचने के बाद बैंक के कर्मचारी यह समझ रहे थे कि ग्राहक पहुंचे हैं, लेकिन कुछ समय में ही हथियारों से लैस इन डकैतों ने सबसे पहले बैंक के स्टाफ को बंधक बनाया। इसके बाद बैंक मैनेजर को एक चाकू व बंदूक की नोंक पर मारते हुए स्ट्रांग रूम की चाबी ली।
साथ ही वहां रखे 1 करोड़ 43 लाख रुपए की ज्वेलरी व 4 करोड़ 19 लाख रुपए कैश एक बैग में भरकर फरार हो गए। सभी डकैत बाइक पर सवार होकर अलग-अलग रास्तों से निकल गए। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
सुबह-सुबह हुई इस डकैती की घटना से पुलिस भी सकते में आ गई। मामले की जानकारी लगते ही एसपी सदानंद कुमार सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।
पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी करते हुए शहर से बाहर जाने वाले मार्गों व रेलवे स्टेशन में जांच अभियान चलाया। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की भी मदद ली ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
झारखंड बॉर्डर पर 5 डकैत गिरफ्तार
पुलिस ने छत्तीसगढ़ से निकलने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी की थी। इसी बीच बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस ने छग-झारखंड बैरियर पर बुधवार की अलसुबह ओडिशा की नंबर प्लेट लगी एक ट्रक क्रमांक ओडी 09 बी-3677 को रुकवाकर तलाशी ली।
वहीं ट्रक के आगे-आगे चल रही झारखंड की क्रेटा कार क्रमांक जेएच 01 एफई-8641 को रोका तो उसमें उसमें संदिग्ध रूप से बैठे कुछ युवक मिले। पुलिस को देखते हुए कुछ लोग फरार हो गए, जबकि ट्रक चालक समेत 5 लोग पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती की बात स्वीकार की।
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बैग में भरे करोड़ों रुपए व जेवरात मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में डकैती की रकम व जेवरात छिपाकर आरोपी झारखंड भागने वाले थे। वहीं कुछ आरोपियों के ओडिशा बॉर्डर पार कर भागने की बात कही जा रही है। रामानुजगंज पुलिस द्वारा कुछ देर बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
20 Sept 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
