7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर दिखा बाघ, पानी की तलाश में इरिया नदी में कर रहा था विचरण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

Tiger News: पिछले 15 दिनों में सूरजपुर व बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्र में बाघ (Tiger) कई मवेशियों को बना चुका है शिकार, नदी में विचरण करते बाघ को देख ग्रामीणों ने मोबाइल से खींची फोटो

2 min read
Google source verification
Tiger news

Tiger wandering in Iriya river

वाड्रफनगर. Tiger news: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बार फिर बाघ विचरण करते दिखा। वह पानी की तलाश में इरिया नदी में पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी तो वे दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने मोबाइल से उसकी फोटो खींची और सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on social media) कर दिया। बाघ के एक बार फिर गांव से लगी नदी में पहुंचने से आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्रों में विचरण कर रहे बाघ ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है। 28 फरवरी को बाघ वाड्रफनगर-अंबिकापुर मार्ग पर वाड्रफनगर से करीब 5 किमी दूर कैलाशपुर जंगल में विचरण करते देखा गया था।

इस दौरान उसने एक जंगलीसुअर का शिकार किया था। स्टेट हाइवे के किनारे वह उसका मांस खाते दिखा था। 1 मार्च को बाघ दिनभर कैलाशपुर व पनसरा जंगल में विचरण करता रहा और वह बच्छराजपुर कुंवर धाम जंगल की ओर चला गया था।

वन विभाग द्वारा आशंका जताई जा रही थी कि बाघ यहां से सेमरसोत अभ्यारण्य की ओर जा सकता है। इसी बीच मंगलवार की सुबह पुन: वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से गुजरे इरिया नदी के समीप बाघ पानी की तलाश में विचरण करते देखा गया।

यह भी पढ़ें: Video: कैलाशपुर में दहाड़ लगाने के बाद बच्छराज कुंवर जंगल की ओर निकला बाघ, गांवों में अलर्ट


ग्रामीणों ने तस्वीर सोशल मीडिया पर किया वायरल
जंगल से निकलकर बाघ के रिहायशी इलाके में विचरण करने से लोग दहशत में हैं। मंगलवार को जब उन्होंने बाघ को इरिया नदी के पास देखा तो उन्होंने उसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है।

यह अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल वन विभाग की टीम बाघ पर निगरानी रखी हुई है, वहीं गांवों के लोगों को सतर्क रहने कहा गया है।