
Woman murder accused arrested
वाड्रफनगर. Woman murder: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत एक महिला शुक्रवार की दोपहर अपनी सहेली के घर बैठी थी। इसी दौरान दूसरी महिला साड़ी के भीतर तलवार छिपाकर लाई और उसकी गर्दन व चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। सहेली के शोर मचाने के बाद वह वहां से फरार हो गई। मृतिका और आरोपी महिला के बीच जमीन विवाद चल रहा था। सहेली की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार का शनिवार को जेल भेज दिया है।
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम नवाटोला निवासी हिरमनिया पंडो पति रामचरण 42 वर्ष का गांव की ही फूलकुंवर पंडो पति रामचरित्र पंडो 35 वर्ष से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे हिरमनिया गांव में ही अपनी सहेली सोनमति के घर बैठी थी।
इसी दौरान फूलकुंवर वहां पहुंची और जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच फूलकुंवर ने साड़ी के भीतर छिपाकर लाए तलवार से हिरमनिया के गर्दन व चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह देख सहेली सोनमति ने शोर मचाया तो वह वहां से भाग निकली। इधर सोनमति हिरमनिया को लेकर रघुनाथनगर अस्पताल पहुंची। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी महिला को भेजा जेल
सोनमति की रिपोर्ट पर बलंगी पुलिस गांव में पहुंची और फूलकुंवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
19 Aug 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
