scriptWorld Food Safety Day: ground report of bijakura village | विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : इस गांव की वजह से मजबूत हुआ पीडीएस, 30 साल बाद भी नहीं बदली ग्रामीणों की किस्मत | Patrika News

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : इस गांव की वजह से मजबूत हुआ पीडीएस, 30 साल बाद भी नहीं बदली ग्रामीणों की किस्मत

locationबलरामपुरPublished: Jun 07, 2023 12:33:22 pm

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बीजाकुरा गांव में फरवरी 1992 में पंडो जनजाति के दो लोगों की भूख से मौत हो गई थी। तब हंगामे और प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के दौरे के बाद जून 1992 में संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (आरपीडीएस) लागू की गई। इस घटना के 30 साल बाद पत्रिका के सीनियर रिपोर्टरों ने वहां जाकर जायजा लिया और यह समझना चाहा कि वास्तव में गांव के हालात कितने बदले हैं।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : इस गांव की वजह से मजबूत हुआ पीडीएस, 30 साल बाद भी नहीं बदली ग्रामीणों की किस्मत, देखें वीडियो
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : इस गांव की वजह से मजबूत हुआ पीडीएस, 30 साल बाद भी नहीं बदली ग्रामीणों की किस्मत, देखें वीडियो
देवेंद्र गोस्वामी और प्रणय राज सिंह

Chhattisgarh News : बलरामपुर जिले के बीजाकुरा के बारे में आसपास के लोग भी नहीं जानते। उबड़-खाबड़ रास्तों से यहां तक पहुंचना वैसे ही मुश्किल है, जैसे सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं। गांव के शुरुआत में ही स्कूल है, वहां मिली पूर्व जनपद सदस्य पान कुंवर साहू से पूछने पर वह जकलीबाई के घर ले गई। (CG News) जकलीबाई का बेटा राम साय जंगल गया था लकड़ी काटने के लिए। 40 डिग्री तापमान में बाहर आंगन में निकली राम साय की पत्नी सीता कुंवर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर आज तक नहीं मिला है। (CG News Update) राम साय लकड़ी लेकर आता है, उसी से खाना पकाया जाता है। लकड़ी बेचकर ही अन्य खर्च चलाए जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.