19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam 2019 : 53 स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दी मंजूरी

जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 53 केंद्र बनाने की अंतिम मुहर लगा दी है।

3 min read
Google source verification
balrampur

UP Board Exam 2019 : 53 स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दी मंजूरी

बलरामपुर. जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 53 केंद्र बनाने की अंतिम मुहर लगा दी है। इसके पहले बोर्ड ने 48 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया था। सूत्रों की मानें तो विभागीय सेटिंग गेटिंग के आधार पर पांच अन्य स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार सरकारी स्कूल को परीक्षा केंद्र से वंचित कर वित्तविहीन विद्यालय को सांठगांठ नीति के तहत परीक्षा केंद्र बनाने की भी चर्चा है।


माध्यमिक शिक्षा महकमा इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कमर कस ली है। जिले में वर्ष 2019 के बोर्ड परीक्षा के लिए 53 विद्यालयों को केंद्र बनाने की मंजूरी दी गई है। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर व बोर्ड का मानक पूरा करने का महकमा दावा कर रहा है। जानकारों की मानें तो जिले में बनाए गए कई केंद्र बोर्ड के कई मानक को पूरा न करने की चर्चा है। इतना ही नहीं जानकारों की मानें तो अभी भी कई परीक्षा केंद्र वॉइस रिकॉर्डर लगाने में विफल है। जिले में बनाए गए सभी 53 परीक्षा केंद्रों पर 27840 परीक्षा की परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाई स्कूल में 17092 व इंटरमीडिएट में 10748 परीक्षार्थी शामिल है। इस बार शासन बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व सुचिता पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।

जिले में यूपी बोर्ड चयन समिति ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पहले चरण में 48 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा था। बोर्ड ने उन सभी 48 परीक्षा केंद्रों को मंजूरी दे दी थी। सूत्रों की मानें तो जिला चयन समिति पर दबाव होने के कारण पिछले साल बने 5 परीक्षा केंद्र जो इस बार केंद्र बनने से वंचित हो गए थे। उन्हें फिर से केंद्र बनाने की मंजूरी बोर्ड ने दी है। इनमें अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर, नेशनल बालिका इंटर कॉलेज रेहरा बाजार ग्रामीण, भारत इंटर कॉलेज मथुरा बाजार, तालुकदार इंटर कॉलेज लवकहावा,सुंदर दास राम लाल इंटर कॉलेज बलरामपुर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज को पहली बार परीक्षा केंद्र बनने की मंजूरी मिली है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बने 53 परीक्षा केंद्रों में हाई स्कूल में 213 व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं व इंटरमीडिएट में 338 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल होंगे। विभाग ने बोर्ड परीक्षा केंद्र पर संसाधनों सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने मे जुटी हुई है।

जिले में उतरौला तहसील के गेडांस बुजुर्ग ब्लॉक में पिछले साल बने मोतीलाल यादव इंटर कॉलेज परसोना परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिस में बालिकाओं की संख्या काफी अधिक है। जानकारों की मानें तो इस बार सेटिंग गेटिंग ना होने के कारण इस विद्यालय को बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। यहां के बच्चों को करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर उतरौला तहसील के अंतर्गत परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की चर्चा है। दूर सेंटर होने के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा में काफी असुविधा उठानी पड़ सकती है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज इटई रामपुर भी पिछले बार बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस बार सरकारी हुआ जिले का सबसे पुराना स्कूल होने के बाद भी परीक्षा केंद्र से वंचित कर दिया गया है।जबकि सरकार की मनसा राजकीय इंटर कॉलेजों को आगे बढ़ाना है। ऐसी स्थिति में विभाग ने सरकार के उद्देश्यों को ही विफल करने का प्रयास किया है। सूत्रों की मानें तो इस विद्यालय को केंद्र से वंचित करने का मुख्य उद्देश्य नजदीक में ही संचालित एक वित्तविहीन विद्यालय से सेटिंग गेटिंग के आधार पर उसको सेंटर बना दिया है।सरकारी स्कूल को केंद्र ना बना कर वित्तविहीन को केंद्र बनाना सरकार के उद्देश्यों को फेल करने की चर्चा है। डीआइओएस महेंद्र नाथ कनौजिया की माने तो जिले में 53 बोर्ड परीक्षा केंद्र इस बार बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र बोर्ड के मानक पर बनाए गए हैं। विभाग की मंशा जिले में नकल विहीन व सुचिता पूर्ण परीक्षा आयोजन की है।