
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गत 2 फरवरी को किए गए लूट की घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । 2 फरवरी को दिनदहाड़े कोतवाली उतरौला क्षेत्र में सर्राफा व्यवसाई के साथ की गई लूट की घटना के कारण पुलिस की चारों ओर किरकिरी हो रही है । घटनाओं के बाद जिले की पुलिस पूरी तरह हरकत में आ चुकी है और लगातार दबिश व धरपकड़ की प्रक्रिया चालू है ।
लगातार दबिश व धरपकड़ की प्रक्रिया चालू
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में हुई लगातार तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम के साथ साथ स्थानीय थाने की पुलिस की टीम बनाई गई है । टीम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर मनोज कुमार यादव शामिल हैं जिनके निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही थी । बलरामपुर उतरौला मार्ग पर 2 फरवरी को हुए सर्राफा व्यवसाई के साथ आभूषणों की लूट कांड में शामिल थाना ललिया के ग्राम कोड़री निवासी विपिन श्रीवास्तव को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया । इस घटना में लगभग 5 अभियुक्त शामिल थे । अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र हो जाएगी । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस तथा कुछ आभूषण बरामद किया गया है ।
सरयू नहर पुल से बरामद
इस लूट कांड में लूटे गए आभूषण से भरा बैग उसी दिन अभियुक्तों का पीछा कर रहे पुलिस टीम तथा डायल हंड्रेड टीम के सहयोग से कोतवाली देहात क्षेत्र के खा गई जोत के पास सरयू नहर पुल से बरामद कर लिया गया था हालांकि अभियान में उस दिन लुटेरे पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए थे परंतु लुटेरों की दो मोटर साइकिलें भागते समय अलग-अलग स्थानों पर छूटी थी । एक मोटरसाइकिल घटनास्थल उतरौला रोड पर तथा एक मोटरसाइकिल खगइजोत सरयू नहर के पास छूटी थी जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और सफलता हाथ लगी । उन्होंने बताया लूट कांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है गिरफ्तारी भीग रही होगी । साथ ही दो अन्य घटनाओं का भी शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 4 जोड़ी पायल चांदी, 12 पीस चांदी का बिछुआ, एक सोने की अंगूठी तथा एक सोने का लॉकेट भी बरामद किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह कोतवाली उतरौला, निरीक्षक अली हमजा सिद्दीकी सर्विलांस सेल, निरीक्षक संजय नाथ तिवारी पुलिस लाइन, उप निरीक्षक करीमुल्लाह हुसैन कोतवाली उतरौला, उप निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुनायक स्वाट टीम, उप निरीक्षक चंद्रहास मिश्रा सर्विलांस सेल, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव कोतवाली उतरौला, कांस्टेबल राजकरन यादव कोतवाली उतरौला, कांस्टेबल विनय उपाध्याय गोपनीय कार्यालय, कांस्टेबल अनूप कुमार सिंह गोपनीय कार्यालय तथा कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा सर्विलांस सेल शामिल थे । टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए घोषित 15000 इनाम की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया ।
Updated on:
11 Feb 2018 07:41 pm
Published on:
11 Feb 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
