20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों और अभिभावकों के बीच लाने के लिए स्कूल प्रबंधन का रहूंगा आभारी : आशुतोष राणा

सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
balrampur

बच्चों और अभिभावकों के बीच लाने के लिए स्कूल प्रबंधन का रहूंगा आभारी : आशुतोष राणा

बलरामपुर. सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टॉपर्स छात्रों का सम्मान किया गया।


समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रंगमंच कलाकार व सिनेस्टार अभिनेता एवं प्रसिद्ध साहित्यकार आशुतोष राणा व सेंट जेवियर्स ग्रुप आफ स्कूल्स चेयर पर्सन यश चंद्र रहे।समारोह में पधारे अतिथियों का विद्यालय छात्रों ने बैंड बाजे के साथ स्वागत करते हुए मंच पर ले गए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मसाल जुलूस से किया गया। सिनेस्टार आशुतोष राणा ने कहा शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।उन्होंने बच्चों अभिभावकों के बीच अपने उद्बोधन में कहा उन्हें वर्ष 1999 वर्ष 2000 में बेस्ट फिल्म फेयर फॉर खलनायक का अवार्ड मिला है।उन्होंने कहा की विद्यालय प्रशासन व प्रबंध तंत्र मुझे जिले के बच्चों व अभिभावकों के बीच आने का जो अवसर दिया है उसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। यशचंद ने कहा कि सेंट जेवियर स्कूल की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य जिले के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। इस स्कूल से निकलने के बाद बच्चों को अपने लक्ष्य को हासिल करना आसान रहे। विद्यालय प्रबंधक एसपी आनंद व डायरेक्टर सुजाता आनंद ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश बच्चों को शिक्षा और विकास के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना है।सह निदेशक सुयश आनंद ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए सदैव ऐसे ही अपेक्षित सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में छात्रों ने घर-घर में है खुशहाली, आई फिर से दीवाली तू ही अमृत की है धारा, जय जय कारा स्वामी देना साथ हमारा, शिवाय शिवाय, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,यह प्यारा देश हमारा है आदि मनमोहक समूह नृत्य के साथ बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया। प्राइमरी सेक्शन के नन्हे-मुन्ने ढोलना केरल डांस नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बच्चों ने वोट आफ थैंक्स बाई ज्वाइंट डायरेक्टर मैम पर सुंदर नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में बच्चों ने करीब 2 दर्जन से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों वर्ष 2017 वर्ष 2018 के मेधावी छात्रों का सम्मान कराया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नितिन कुमार शर्मा ने कहा सिने ने स्टार आशुतोष राणा को लाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उत्कृष्ट प्रतिभा की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने आए हुए अतिथियों विद्यालय प्रबंधन बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह तोमर व प्रकृति बासु ने किया सभी अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम, ईएनटी सर्जन अब्दुल कयूम, डेंटल सर्जन डॉक्टर अफजाल अहमद आदि क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।