
ट्रेन की सांकेतिक फोटो सोर्स ट्यूटर
Rail News: बलरामपुर वासियों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी। अभी तक कोलकाता तक की यात्रा करने के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था। अब आसनसोल एक्सप्रेस बलरामपुर से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के स्थाई मार्ग के विस्तार को मंजूरी दे दी है। जिस जिले वीडियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
Rail News गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन अब बलरामपुर से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के स्थायी मार्ग के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से जिले सहित आसपास के यात्रियों को अब सीधे कोलकाता तक सफर करने की सुविधा मिलेगी। अब तक यात्रियों को कोलकाता जाने के लिए पहले गोरखपुर जाना पड़ता था। लेकिन 13507/13509 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस का बलरामपुर से संचालन शुरू होने के बाद यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। ट्रेन बलरामपुर से बढ़नी, आनंदनगर होते हुए गोरखपुर जाएगी। फिर अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर बलरामपुर सुबह 9 बजे बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन बलरामपुर से शाम 5 बजे बजे चलेगी। रात 8 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।
आसनसोल एक्सप्रेस के बलरामपुर से चलने के कारण महराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों के यात्री भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे। रास्ते में आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी और तुलसीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संचालन से पहले बलरामपुर स्टेशन पर शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। ट्रेन की शुरुआत की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
Updated on:
25 Jun 2025 01:06 pm
Published on:
24 Jun 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
